अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: विदिशा में बुजुर्गों का किया सम्मान, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

[ad_1]
विदिशा7 घंटे पहले
विदिशा में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय विभाग और जिला प्रशासन द्वारा एक कार्यक्रम में पर बुजुर्गों का सम्मान किया गया इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बुजुर्गो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जरूरत के हिसाब से उन्हें दवाइयां दी गईं। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बुजुर्गों के हित में काम करना सरकार के साथ साथ समाज की भी नैतिक जिम्मेवारी है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य वृद्धजनित बीमारियों के निवारण के लिए जिले के बुजुर्गों को चिकित्सीय जांच व सलाह उपलब्ध कराना है। साथ ही साथ उनके हित में सरकार द्वारा योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी देना है। इस मौके पर अतिथियों ने बुजुर्गो को फुल माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट करके उनका सम्मान किया और बुजुर्गों से उनकी समस्या को भी जाना। कार्यक्रम में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव , पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला , भाजपा नेता मुकेश टंडन सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।


Source link