Chhattisgarh

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर नारायणपुर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

रायपुर I अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, रायपुर के आदेश के परिपालन में आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक नारायणपुर) के निर्देशानुसार आज को ‘‘समर्पण योजना’’ के तहत् आईपीएस पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्साल ऑप्स) के नेतृत्व में कोतवाली थाना, नारायणपुर में पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 30 वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए जिन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव और समस्यायें भी पुलिस से साझा किया। श्री शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों का कुशलक्षेम जानकर उन्हें सशक्त करने तथा उनके सुखमय और गरिमामय जीवन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा समुचित सुरक्षा और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में उप पुलिस अधीक्षक लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button