शिवपुरी में भालू और मगरमच्छ को किया गया स्पॉट: युवकों ने वीडियो बना रही किशोरी पर फेंका मगरमच्छ, 2 घंटे तक वन विभाग की रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- The Youths Threw Crocodile At The Teenager Who Was Making The Video, The Forest Department’s Rescue Team Did Not Reach For 2 Hours
शिवपुरीएक घंटा पहले
शिवपुरी शहर में बीती रात एक तीन फीट का मगरमच्छ कलेक्टर बंगले की बाउंडरी वॉल के किनारे बैठा देखा गया। मगरमच्छ को देखने आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मगरमच्छ निकलने की सूचना वन अमले को दी गई, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी वन अमले की रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच मौके पर मौजूद कुछ युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ने का काम शुरू कर दिया।
मौके पर मौजूद युवाओं ने मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ करते हुए उसे रस्सी से बांध लिया। इसी दौरान किशोरी सलिल जैन (15) अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी। सलिल जैन को वीडियो बनाते वक्त एक युवक ने बंधे हुए मगरमच्छ को उसकी ओर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से घबरा गई। इसके बाद अज्ञात युवक बाइक पर रखकर मगरमच्छ को अपने साथ ले गए। कलेक्टर बंगले की बाउंड्री वॉल के पास करीब 2 घंटे चले ड्रामे के बावजूद भी वन विभाग की रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ युवक मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आए।
जंगल की कच्ची सड़क पर सैर सपाटा को निकला भालू
बीती रात माधव नेशनल पार्क के पूर्व सुरवाया रेंज क्षेत्र के गतवाया बीट पर एक भालू सड़क पर सैर सपाटा करता हुआ नजर आया। वन कर्मी अनुराग वशिष्ट ने उसे कैमरे में कैद कर लिया। अनुराग वशिष्ठ वन अमले के साथ रात गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान सड़क पर घूमता हुआ एक भालू नजर आया था।
गौरतलब है कि माधव नेशनल पार्क में तेंदुओं की संख्या के साथ-साथ भालुओं की भी संख्या में इजाफा हो रहा है। भालुओं को भी माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटे हुए क्षेत्रों में कई बार देखा जा चुका है।
Source link