तालाबों को संरक्षण करने कलेक्टर का बड़ा फैसला: शहर के तालाबों से हटाए जाएंगे अतिक्रमण, कलेक्टर ने कहा तालाब है जीवंत इकाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Encroachments Will Be Removed From The City’s Ponds, The Collector Said That The Pond Is A Living Unit
जबलपुर33 मिनट पहले
कभी बावन ताल-तालाबों के शहर के रुप में पहचान बनाने वाले जबलपुर में आज उंगलियों में गिनने के लायक तालाब बचे हैं, क्योंकि भूमाफियाओ ने अधिकांश तालाबों का वजूद खत्म कर दिया। इस बीच जबलपुर कलेक्टर ने अपने मजिस्ट्रियल अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए, तालाबों के संरक्षण की दिशा में बड़ा फैसला सुनाया है।
कलेक्टर ने अपनी कोर्ट से निर्णय सुनाते हुए शहर के महानद्दा तालाब को जीवंत इकाई माना है और तालाब के अतिक्रमण हटाकर उसे मूल स्वरुप में लौटाने का फैसला सुनाया है। कलेक्टर इलैया राजा टी का कहना है कि भू राजस्व संहिता के मुताबिक तालाब की जमीन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता लेकिन महानद्दा तालाब की जमीन को कई हिस्सों में बेच दिया गया और 15 एकड़ में फैला तालाब सिकुड़ता चला गया। ऐसे में जबलपुर कलेक्टर ने तलाब की जमीन बिक्री की जांच के आदेश दिए हैं और अवैध निर्माण हटाकर महानद्दा तालाब को उसके मूल स्वरुप में लाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि शहर के बीच स्थित महानद्दा तालाब की जमीन पर निजी कॉलेज,मकान सहित कई व्यवयासिक गतिविधियां चल रही हैं लेकिन अब कलेक्टर के आदेश पर इन निर्माणों को हटाकर तालाब को वही मूल स्वरुप दिया जाएगा जो आज से 100 साल पहले था।
Source link