अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान: अशोकनगर में 100 साल की वृद्धा को शाल श्रीफल देकर किया सम्मानित

[ad_1]

अशोकनगरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर के पुरानी गढी स्थित माधव भवन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में बुजुर्गों को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया । यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग तथा जिला विधिक सहायता के तत्वाधान में आयोजित किया गया । जिसमें अशोकनगर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे । इस दौरान 100 वर्षीय वृद्ध महिला का सबसे पहले शाल श्रीफल देकर सम्मान किया ।

अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के लिए सच्‍चे मार्गदर्शक तथा पथ प्रदर्शक होते है। बुजुर्गों के प्रति हमारी सम्मान की भावना होनी चाहिए। उनके आर्शीवाद एवं लालन-पालन से ही हम इस दुनिया में सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं। वरिष्‍ठजनों के शतायु वर्ष पूरा करने पर कहा कि वे बहुत ही सौभाग्‍यशाली होते है। वृद्ध जन अपने जीवन के अनमोल क्षणों को प्रसन्‍नचित एवं आनंदित होकर बिताए। आने वाली पीढी को शिक्षा के क्षेत्र में भी नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाए, ऐसी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए।

इस अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली बुजुर्ग महिला केशर कौर ग्राम तूमैन निवासी को कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शाल एवं श्रीफल तथा एक हजार रूपए की सम्‍माननिधि राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्‍य वृद्धजनों को हार-फूल पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button