अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सम्मेलन और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

वेल विशर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति रहीं डॉ. तीजन बाई
अकलतरा, 15 मार्च। सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में नारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और पद्मविभूषण से अलंकृत पंडवानी गायिका डॉ तीजन बाई ने कहा कि आज का सम्मान समारोह निश्चित रूप से महिलाओं को एक नई ऊर्जा और नई प्रेरणा प्रदान करेगा, हमें अपने कार्य को तन्मयता से करना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि अकलतरा नगर में नगर वासियों द्वारा और वेल विशर फाउंडेशन द्वारा जो प्रेम और सम्मान मिला उसे मैं जीवन में कभी नहीं भुला पाऊंगी, मेरे अब तक के देश और विदेश में जितने भी कार्यक्रम हुए उनमें अकलतरा का स्वागत आप सब ने अविस्मरणीय बना दिया है, डॉ तीजन बाई द्वारा संस्था सदस्यों की मांग पर पंडवानी की आंशिक प्रस्तुति भी की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एसडीएम ममता यादव ने कहा कि महिला के लिए अगर बेहतर शिक्षा और उचित देखभाल की जाए तो निश्चित ही वह समाज की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी, रक्षित केंद्र जांजगीर की निरीक्षक सुनीता नाग ने कहा कि महिलाएं स्वयं भी अपने मन में यह बैठा कर रखी हुई है कि वह सदैव पुरुषों से पीछे रहती है, हमें स्वयं इस मानसिकता से बाहर आना होगा, सम्मेलन को संबोधित करते हुए तहसीलदार जयश्री पथे ने कहा कि हमें एक अभिभावक के रूप अपनी संकीर्ण मानसिकता छोड़ कर लड़के के समान ही लड़की को भी शिक्षा के साथ साथ नौकरी और व्यवसाय में समानता का अवसर देना चाहिये और उन्हें प्रोत्साहित भी करना चाहिए, सामाजिक कार्यकर्ता अंकिता शुक्ला पांडे ने गुड टच – बेड टच व महिला सुरक्षा से जुड़ी बातें सभा के सम्मुख रखी, समस्त अतिथियों को वेल विशर फाउंडेशन द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गय।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह और आभार प्रदर्शन संस्था की कोषाध्यक्ष रंजना सिंह ने किया, उक्त अवसर पर ओम प्रकाश साहू, केशव कौशिक, शांति भारते, सुनीता सिंह, स्वाति सिंह, प्रतीक्षा सिंह, संस्था के सचिव चिराग शर्मा, गौतम साहू, सतीश मानिकपुरी, प्रेम निर्मलकर, बीरेंद्र साहू, सीमा यादव, पल्लवी सिंह, शरद बनाफर, सौरभ सिंह,रोहिणी श्रीवास, सोनिया, संजना, गीता, अंजली, आकाश सिंह, हरवंश पटेल, भोली श्रीवास व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और नगरवासी उपस्थित रहे।
जगह-जगह हुआ डॉ तीजन बाई का स्वागत
पंडवानी गायिका तीजन बाई के नगर आगमन पर नेशनल हाईवे चौक में वेल विशर फाउंडेशन के पदाधिकारियों और डॉ विनोद शर्मा, मिनीमाता चौक में मानिकपुरी समाज, सैनिक बैटरी के पास भूतपूर्व सैनिकों द्वारा, अंबेडकर चौक में शांति भारते, विजय खांडे के नेतृत्व में सतनामी समाज द्वारा, आजाद चौक में अम्बरीश बैस के नेतृत्व में आजाद चौक वासियों द्वारा, बालक शाला के सम्मुख साहू समाज द्वारा, शास्त्री चौक में पहल सेवाभावी संस्था, ब्राह्मण समाज, सिंधी समाज के द्वारा, बैरिस्टर चौक में केएसके जीवन निर्वाह भत्ता समिति एवं किसान समूह द्वारा, मार्ट के पास सामाजिक संस्था यूथ इंडिया क्लब के द्वारा, पानी टंकी के पास वहां के निवासियों द्वारा पुष्पहार भेंट कर और पटाखे फोड़ कर स्वागत किया गया।
इनका किया गया सम्मान
ग्राम अर्जुनी में 85 दिन तक धरना देकर शराब की दुकान बंद कराने वाली समिति के सदस्यों, पत्रकारिता सीता टंडन, राधा कृष्ण महिला मंडल, जागृति शाखा सहित क्षेत्र की अनेक समूह का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।