अंडर-19 क्रिकेट में स्वामी आत्मानंद स्कूल, जमनीपाली के दो खिलाड़ियों का संभागीय स्तर पर चयन

स्वामी आत्मानंद स्कूल, जमनीपाली के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अंडर-19 क्रिकेट में अपनी शानदार खेल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सफलता हासिल की। कक्षा 10वीं के छात्र श्री हिमांशु साहू और कक्षा 8वीं की छात्रा कु. भूबृतिसलाम ने अपने दमदार प्रदर्शन से न केवल दर्शकों की सराहना जीती, बल्कि संभागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हुए।
संभागीय स्तरीय यह प्रतियोगिता आगामी 11 अगस्त को बिलासपुर में आयोजित होगी, जहाँ दोनों खिलाड़ी विद्यालय एवं ज़िले का गौरव बढ़ाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे।
विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य अभिमन्यु साहू एवं पी.टी.आई. नितेश कुमार यादव ने दोनों खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हिमांशु साहू और भूबृतिसलाम अपने उत्कृष्ट खेल से संभागीय स्तर पर भी सफलता अर्जित करेंगे और विद्यालय एवं ज़िले का नाम रोशन करेंगे।