सरकारी स्कूल में शिक्षक ने की आत्महत्या: क्लास में पंखे पर फंदा बनाकर लटके, बीमारी के चलते काफी दिनों से चल रहे थे परेशान, पट्टीततारपुर गांव की घटना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Hanged On The Fan In The Class, Was Troubled For Many Days Due To Illness, Incident In Pattitatarpur Village
दतिया10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भांडेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय गांव पट्टी ततारपुर स्कूल के शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शिक्षक बीमारी के चलते लंबे समय से परेशान थे। जिसकी वजह से यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंखे से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पट्टीततारपुर गांव में स्थित सरकारी मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक वीरेंद्र राठौड़ (52) निवासी भाण्डेर ने मंगलवार दुपहर करीब चार बजे स्कूल के कक्ष में पंखे से लटककर फांसी लगा ली, जिससे उनकी मौत हो गई। यह स्कूल में मौजूद बच्चों में चिल्ला चोट मच गई और बच्चों ने रस्सी काट दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली। लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। बताया गया है कि, शिक्षक कभी दिनों से बीमार चल रहा था। जिस कारण वह कभी तनाव में रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link