Entertainment

अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन का निधन, कम उम्र में कैंसर ने ली जान

इस समय टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. इतनी कम उम्र में प्रिया मराठे के अचानक निधन से उनके चाहने वाले हैरान रह गए हैं. इस खबर को सुन हर कोई बेहद दुखी है. बता दें कि प्रिय ने कई टीवी शोज और वेब शोज में काम किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस मराठी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं.

फिर बॉडी में फैलने लगा था कैंसर
जानकारी के मुताबिक, प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया. प्रिया को कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था. जिसके बाअद एक्ट्रेस कैंसर से रिकवर कर रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले एक बार फिर उनकी बॉडी कैंसर फैलने लगा और उनके शरीर ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया. जिसके बाद बीते दिन शनिवार एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली.

आपको बता दें कि प्रिया को टीवी का पॉपुलर शो रह चूका पवित्र रिश्ता से काफी नाम मिला था. इस शो में एक्ट्रेस ने निगेटिव किरदार निभाया था. इस शो में उनके किरदार का नाम वर्षा देशपांडे था. इसके अलावा, प्रिया ने चार दिवस सासुचे (Char Divas Sasuche), कसम से, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, उतरन, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, सावधान इंडिया, भागे रे मन, साथ निभाना साथिया जैसे कई शोज किए हैं.

वहीं अगर बात करें उनकी पर्सनल लाइफ कि तो प्रिया मराठे ने लॉन्ग टाइम बॉयप्रेंड शांतनु मोघे के साथ शादी की थी. शांतनु मोघे भी एक जाने माने एक्टर हैं. वहीं प्रिया एक साल पहले तक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आपको बता दें कि 11 अगस्त 2024 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट डाला था.

Related Articles

Back to top button