भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा का स्वागत

जांजगीर, 14 अगस्त । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले समारोह में शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में ध्वजारोहण करेंगे।


जिसके पश्चात राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा परेड की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन करेंगे, जिसके लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा आज देर शाम जिला मुख्यालय जांजगीर पहुंचे यहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा का स्वागत किया ।
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े,भाजपा नेता इंजी.रवि पाण्डेय, सतीश शर्मा,सुशील सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।









