मप्र के स्थापना दिवस पर विन्ध्य विलय का विरोध: विन्ध्य पुनरोदय मंच ने रखा दो मिनट का मौन, आंदोलन को गति देने बनाई कार्य योजना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Vindhya Punrodaya Manch Kept Silence For Two Minutes, Action Plan Made To Give Impetus To The Movement

सतना8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में स्थापना दिवस के उत्सव के साथ विंध्य प्रदेश के विलय की स्मृति में सतना में विंध्य विलय विरोध दिवस भी मनाया गया। विंध्य पुनरोदय मंच ने यह आयोजन स्थानीय पुजारी मैरिज गार्डन भरहुतनगर में किया। जिसमें विंध्य का विलय मध्यप्रदेश में किए जाने को विंध्य संस्कृति और संतति पर राजनैतिक कुठाराघात मना। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया।

कार्यक्रम में दोबारा विंध्यप्रदेश बनाए जाने के समर्थन में एक सेमिनार किया गया। जिसमें विन्ध पुनरोदय के आंदोलन को और गति प्रदान करने के लिए संगठनात्मक पहलुओं पर विचार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक प्रणवीर सिंह हीराजी ने की जबकि संचालन राजगुरु मनोज अग्निहोत्री ने किया। प्रमुख वक्ता के रूप में समाजसेवी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, चिंतक साहित्यकार जगदीश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुदामा शरद, पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह धीरू, प्रसिद्ध रंगकर्मी ददोली पांडेय ने विचार व्यक्त किए।

‘लेकर रहेंगे विंध्यप्रदेश’ के लगे नारे
वक्ताओं ने राजनैतिक और सांस्कृतिक कुठाराघात के विरोध में दोबारा जनचेतना को जन-जन में पहुंचाने और सशक्त आंदोलन खड़ा करने की बात कही। उपस्थित जनों ने भी तन-मन-धन से सहयोग का भरोसा दिलाते हुए, ‘लेकर रहेंगे विंध्यप्रदेश’ के नारे लगाए।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीर सिंह वघेल, अरविंद सिंह बघेल, प्रशांत सिंह लखनवाह जनपद सदस्य, अविनाश कुमार शर्मा, शुभम गौतम, संजय सिंह परिहार, अनूप सिंह बघेल, विजय सिंह परिहार, विष्णु सोनी, सुरेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, राजकुमार गौतम, राकेश पांडेय, भूपेंद्र खरे, पुष्पेंद्र कुमार पांडेय, मोहन आहूजा, रामबहादुर सिंह, आदर्श सिंह, दयाशंकर मिश्रा, रामजी सतनामी जनपद सदस्य, रामजीत सिंह, अनुज सिंह परिहार, वीर सिंह बघेल, उत्कर्ष सिंह, विजय सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button