Chhattisgarh

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया साफ-सफाई

दंतेवाड़ा । स्वच्छता ही सेवा अभियान पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि सरकारी कार्यालयों में भी कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि स्वच्छ वातावरण में कार्य करने जज्बा हर कर्मचारी में जागे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2024 तक सम्पूर्ण जिले में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 

इस क्रम में आज कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय परिसर में अपर कलेक्टर ने दिया स्वच्छता का संदेश स्वच्छता अभियान चलाते हुए सभी विभागों अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यालय परिसर और परिसर में स्थित बगीचे की साफ सफाई की गई। और वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाइए दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश पात्रे ने कहा कि ‘प्रत्येक व्यक्ति को सफाई अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है अतः प्रतिदिन अपने घर और आसपास सफाई रखने के लिए श्रमदान करे। साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छता का वातावरण निर्मित करने के लिए प्रेरित करें।

इसके अलावा सीईओ दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में भी जनपद सीईओ क्रांति ध्रुव और रोजगार अधिकारी अमित वर्मा सहित अन्य कर्मचारियों ने भी ग्राम पंचायत चितालंका के पीजी कॉलेज, बस स्टैंड, और कॉफी हाउस के पास सामूहिक रूप से श्रमदान कर साफ सफाई कर स्वच्छता शपथ लिया गया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, महेंद्र कर्मा कॉलेज दंतेवाड़ा के एनएसएस के छात्र, युवोदय वालंटियर, चितालंका पंचायत सचिव, सरपंच एवं सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button