रेडियन्ट पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन, 115 बच्चों हुए लाभवन्ति

स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लगाया गया चतुर्थ चरण का शिविर
जांजगीर, 24 अगस्त । अकलतरा क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा ग्राम बरगवा मे संचालित रेडियन्ट पब्लिक में स्वास्थ विभाग के तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रेडीयन्ट स्कूल के डारेक्टर क्षितिज सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल में लगातार आई फ्लू की शिकायत आ रही थी।जिसके रोकथाम व जागरूकता हेतु यह शिविर लगाया गया है।वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन आई फ्लू जागरूकता के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन करती है।साथ ही अकलतरा के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी(bmo) डॉ महेंद्र सोनी का धन्यवाद दिया जिनका सहयोग हमेशा मिलता रहता है।
संस्था द्वारा यह चतुर्थ चरण का शिविर था।स्वास्थ्य विभाग से नेत्र सहायक प्रितेश सिंह, द्वसराम भारते ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में वेल विशर फाउंडेशन संस्था के अविनाश सिंह, चिराग शर्मा, श्रीमती रंजना सिंह, गौतम साहू, वीरेंद्र साहू, शरद सिंह, एवं स्कूल स्टाफ से संध्या सिंह, तृप्ति सिंह, सुषमा तिवारी, पल्लवी शर्मा और समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या मे ग्राम् वासी उपिस्थत थे।