सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी – एसएसपी विजय अग्रवाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – पैंतीसवां सड़क सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम-2025 के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बया एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोनाखान पहुंचे।
इस दौरान उनके द्वारा स्कूल के बच्चों , उपस्थित ग्रामीणों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं स्कूल के बच्चों को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिये यातायात नियमों का पालन कितना आवश्यक है , इस बारे में उनके द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों को बताया गया कि यदि वाहन को नियंत्रित गति से चलायें और यातायात नियमों का पूरी मजबूती के साथ पालन करें , तो सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सकता है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि सडक हादसों पर रोक लाने के लिये ना सिर्फ स्वयं जागरूक हों , बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें। वाहन चलाते समय तनिक सी लापरवाही सड़क हादसे को न्यौता देती है। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें।
दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट लगायें और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना लगभग ना के बराबर होती है। यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिंदगियां बचा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।