EntertainmentNational

उर्फी जावेद का नया कारनामा, घड़ियों की बनाई स्कर्ट, फैंस पूछ रहे – टाइम क्या हो रहा है?

उर्फी जावेद ऐसी सोशल मीडिया स्टार हैं जिनके पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसकी वजह है उनके आउटफिट्स। उर्फी हमेशा अलग-अलग डिजाइन के आउटफिट्स पहनती हैं, लेकिन वो डिजाइन आम नहीं होते। उन्हें सिर्फ उर्फी ही कैरी कर सकती हैं। अब तक आपने उर्फी को बिजली की तार, रेजर, सेफ्टी पिन, सिम, कैंडी, फोटोज, चांदी के वर्क से बने आउटफिट्स में देखा होगा। लेकिन अब उन्होंने जिस चीज से अपनी स्कर्ट बनाई है, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। उर्फी के वीडियो  शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी ने घड़ियों से स्कर्ट बनाई है।

उन्होंने एक ट्रांसपेरेंट सी किसी चीज में घड़ियां चिपकाई हैं और उसकी स्कर्ट पहनी है। वीडियो शेयर कर उर्फी ने लिखा, टाइम क्या हो रहा है?वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि आपका ही टाइम है अब। तो कोई कह रहा है कि ये तो वाओ क्लॉक है। तो किसी ने उर्फी को इंस्पिरेशन कहा है।वैसे कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो उर्फी को लेकर नेगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं। वैसे उर्फी को इन सबसे फर्क नहीं पड़ता। वह वही करती हैं जो उन्हें करना होता है।वैसे उर्फी अब धीरे-धीरे और बोल्ड होती जा रही हैं। वह एक के बाद एक बोल्ड एक्सपैरिमेंट करके फैंस को एंटरटेन करती हैं। वहीं अब उर्फी के इन आउटफिट्स को काफी पसंद किआ जाता है। सोशल मीडिया पर उर्फी की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है। इंस्टाग्राम पर उनके 3.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button