मारवाड़ी युवा मंच की मंडलीय बैठक संपन्नः मंडल-4 की 10 शाखाओं की सक्रिय सहभागिता, संगठन को मिली नई दिशा

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडल-4 की मंडलीय बैठक 18 जनवरी को मारवाड़ी युवा मंत्र एवं जागृति शाखा जांजगीर-नैला के संयाजन में श्री आनंदम निधि वन रिसॉर्ट, जांजगीर-अकलतरा में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन ने आयोजन को विशेष सार्थकता प्रदान की।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, शाखाओं के मध्य समन्वय बढ़ाने तथा युवाओं की भूमिका को प्रभावी ढंग से स्थापित करने पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मंडलीय बैठकें संगठन की जड़ों को मजबूत करती हैं और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा व दिशा का संचार करती हैं। उनके प्रेरक उद्बोधन ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं मंच साथियों में सकारात्मक सोच और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी, कार्यकारी अध्यक्ष रीना केडिया, राष्ट्रीय संयोजक राज अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल, फोरम सदस्य श्रवण अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रीना केडिया, महामंत्री सलभ अग्रवाल, मुख्यालय उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, संयुक्त मंत्री गुंजा सुल्तानिया एवं सहायक मंत्री ललित अग्रवाल की प्रेरक उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी ने अपने उद्बोधन में मंच की गतिविधियों और आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी देकर सदस्यों को प्रेरित किया। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष रीना केडिया ने संगठन के गतिविधियों की रिपोर्टिंग करते हुए सदस्यों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर मंडलीय उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने भी अपने विचार रखते हुए संगठनात्मक एकजुटता, सेवा भाव और निरंतर सक्रियता पर बल दिया। उनके संबोधनों से मंच पर उत्साह और ऊर्जा का वातावरण बना रहा।
अपने संदेश में अमर सुल्तानिया ने कहा कि सभी शाखाओं के साथियों से प्रत्यक्ष संवाद और सहभागिता का अनुभव अत्यंत प्रेरणादायक रहा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह एकता और सामूहिक प्रयास संगठन के साथ-साथ समाज को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होंगे।
मंडलीय बैठक में मंडल-4 की 10 शाखाओं अकलतरा, अकलतरा जागृति, बलौदा, करगीरोड कोटा बिलासपुर, बिलासपुर जागृति, बिलासपुर संकल्प, भाटापारा ग्रेन सिटी, भाटापारा, भाटापारा जागृति, जांजगीर नैला, जांजगीर नैला जागृति, राहोद के पदाधिकारियों एवं मंच साथियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। बैठक के दौरान सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने संगठन की वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विभिन्न शाखाओं द्वारा साझा किए गए अनुभवों और सुझावों ने बैठक को संवादात्मक, उद्देश्यपूर्ण एवं उपयोगी बनाया।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन आकाश सिंघानिया व पूनम गुप्ता ने दिया वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक सिंघानिया ने व आभार प्रदर्षन विक्रांत अग्रवाल ने किया।
बैठक के सफल आयोजन में मंडलीय उपाध्यक्ष दीपक सिंघानिया, शाखा अध्यक्ष आकाश सिंघानिया, विक्रांत अग्रवाल, नवदीप गुप्ता, अंकित अग्रवाल, निकुंज भोपालपुरिया, चमन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अरमान शर्मा, शाखा अध्यक्ष पूनम गुप्ता शिखा अग्रवाल, कल्याणी भोपालपुरिया, अनुपमा गोयल, बरखा गोयल, मनीषा अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, बबीता गर्ग, ममता मादी, खुशबू शर्मा, गायत्री अग्रवाल, ममता अग्रवाल सहित जांजगीर-नैला एवं जागृति शाखा की पूरी टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही, जिन्होंने उत्कृष्ट समन्वय और अनुशासन के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराया।
समापन अवसर पर सभी अतिथियों, पदाधिकारियों को मोमेंटो भेंटकर सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कुल मिलाकर, यह मंडलीय बैठक संगठनात्मक एकजुटता, सकारात्मक ऊर्जा और भविष्य की सुदृढ़ कार्ययोजना का सशक्त उदाहरण बनकर उभरी।









