इंदौर में एक हफ्ते में दो FIR दर्ज: ब्लैकमेलिंग करने वाले के खिलाफ आगे आ रहे पीड़ित

[ad_1]

इंदौर6 घंटे पहले

रासुका में जेल में बंद ब्लैक मेलिंग कर अवैध वसूली करने वाले आरोपी के खिलाफ पीड़ित आगे आ रहे है। वे थाने में आरोपी की शिकायत करने के साथ ही उनके साथ हुई घटना की भी जानकारी पुलिस को दे रहे है। ब्लैक मेलिंग कर अवैध वसूली करने वाले संजय मिश्रा पर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा रासुका की कार्रवाई की थी। जिसके बाद उसे सेंट्रल जेल में बंद किया गया। पिछले एक हफ्ते में मिश्रा के खिलाफ दो एफआईआर अलग-अलग थानों में हो चुकी है। दरअसल, आरोपी संजय मिश्रा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों को, स्कूल संचालकों को, सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को डराने-धमकाने और अवैध वसूली करता था। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। इसके साथ ही इस पर जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए गए है।

दर्ज कराई गई एफआईआर

मिली जानकारी के मुताबिक संजय मिश्रा के खिलाफ बाणगंगा थाने में 28 अक्टूबर को साकेत कुमार द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया कि स्कूल चलाने के एवज में आरोपी रुपयों की अवैध मांग कर रहा था। साथ ही उसने स्कूल संचालक को जान से मारने तक की धमकी दी थी। इसके पहले 23 अक्टूबर को एक अन्य मामले में गोपाल सोनी द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी इनसे भी रुपयों की मांग कर रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी शिकायत करने का आदि है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button