सागर जिला पंचायत की स्थाई समितियों के चुनाव: 6 स्थाई समितियों के निर्विरोध चुने गए सभापति, शिक्षा समिति के देवेंद्र सिंह तो स्वास्थ्य की सभापति बनीं उर्मिला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Chairman Of The 6 Standing Committees Was Elected Unopposed, Devendra Singh Of The Education Committee And Urmila Became The Chairman Of Health

सागर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
समितियों के गठन की प्रक्रिया कराते हुए अपर कलेक्टर। - Dainik Bhaskar

समितियों के गठन की प्रक्रिया कराते हुए अपर कलेक्टर।

सागर जिला पंचायत की स्थाई समितियों के चुनाव जिला पंचायत सभागार में कराए गए। चुनाव के दौरान 6 स्थाई समितियों के सभापति निर्विरोध चुने गए। इसमें शिक्षा समिति के सभापति देवेंद्र सिंह बने हैं तो स्वास्थ्य समिति की सभापति उर्मिला श्रीवास्तव चुनी गई हैं। जिला पंचायत चुनाव होने के बाद एक माह के भीतर जिला पंचायत की 6 स्थाई समितियों का गठन करना जरूरी होता है। इसी के चलते बुधवार को जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत की अध्यक्षता में स्थाई समितियों के गठन की प्रक्रिया कराई गई। इस दौरान स्थाई समितियों के गठन की प्रक्रिया अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने करवाई। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव प्रकिया के नियमों की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिसके बाद सर्वसम्मति से 6 स्थाई समितियों के सभापतियों के चुनाव निर्विरोध हुए। जिसमें स्थाई सामान्य प्रशासन समिति में जिपं अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, शिक्षा समिति में जिपं उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कृषि समिति में जिपं सदस्य संतोष कुर्मी, संचार एवं संकर्म समिति में अरविंद भोलू बमूरा, सहकारिता एवं उद्योग समिति में गंगाबाई राय, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति में उर्मिला श्रीवास्तव, वन समिति में उषाबाई पटैल और जैव विविधिता प्रबंधन समिति में गेंदादेवी यादव को सभापति चुना गया है।
आपसी सामंजस्य से होगा विकास
स्थाई समितियों के सभापति के चुनाव के बाद जिपं अध्यक्ष राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग और साथ जरूरी है। स्थानीय समिति के सभापति निर्विरोध चुने गए, जो हम सबके आपसी सहयोग और सामंजस्य को दर्शाता है। इसी आपसी सामंजस्य से एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे तो विकास की नई परिभाषा लिखेंगे। इस दौरान जिपं सदस्य शारदा खटीक, ज्योति पटेल, रानी पटेल, जनकरानी, राव निर्मल सिंह, भारती गौंड़, तुलाराम अहिरवार, सरोज अहिरवार, राजेश राय, महेश कुमारी इंदर सिंह आदि सदस्य और अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button