Chhattisgarh

समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता मानव सेवा मिशन: स्कूली बच्चों को वितरित किया स्वेटर और कराया न्यौता भोज

कोरबा, 08 जनवरी । समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए चलाए जा रहे अपने अभियान के तहत छोटे बच्चों को इस बार शामिल किया और उन्हें स्वेटर प्रदान किया। मानव सेवा मिशन के द्वारा हर वर्ष ठंड के दिनों में कंबल वितरण का विशेष अभियान चलाया जाता है इस बार अभी तक पांच चरणों में कंबल का वितरण किया जा चुका है।

मानव सेवा मिशन के द्वारा बालको फायर कॉलोनी के प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया एवं इस अवसर पर बच्चों को न्यौता भोज भी कराया गया। बालको में पड़ रही भीषण ठंड में बच्चे सुबह सुबह बिना स्वेटर के स्कूल जाते हैं यह जानकारी मिलने पर संस्था के सदस्यों ने बच्चों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी बच्चों को स्वेटर प्रदान किया। स्वेटर मिलने पर बच्चों ने प्रसन्नता जाहिर की एवं शाला परिवार ने मानव सेवा मिशन का आभार जताया।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बालको के सीईओ पावर अनिल दुबे, बालको के सीएमओ डॉक्टर विवेक सिंहा, डॉक्टर स्मिता प्रसाद, मिशन के सहयोगी शिव चंद्राकर ने अपनी विशेष उपस्थिति प्रदान की।

मानव सेवा मिशन की ओर से केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, अशोक पटेल, सत्यम सोनी, दिनेश पृथ्वीकर, योगेश पटेल, संजय विजयवर्गीय, मनोज सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, कमलेश बोहरपी, पीतम लाल, डिकेश्वर साहू, वीरेन्द्र जायसवाल, महिला सदस्य माधुरी चन्द्रा, उमा पटेल, अल्का पृथ्वीकर, सरिता धीवर, प्रभा पटेल, मेघा सोनी, सुषमा सिंह, सिमरन विजयवर्गीय, वर्षा बोहरपी, पूर्वी धीवर ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। शाला परिवार से प्रधान पाठिका दीप्ति जायसवाल एवं बीआरसी केशकर, सीआरसी तरुण राठौर, कमला राठौर, संगीता मशीह, हेमा शर्मा, शा.वि.स.अध्यक्ष मोहनमती सोन, अंजनाभानू, जामनी, सतरूपा, सावित्री पोर्ते एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button