सलकनपुर मंदिर से नोटों की बोरियां ले जाते दिखे चोर: मंदिर के एरिया में करीब 70 से ज्यादा CCTV, आधे से ज्यादा बंद

[ad_1]

नर्मदापुरम/ सीहोर2 घंटे पहलेलेखक: धर्मेंद्र दीवान

सलकनपुर में विजयासन देवी धाम में चाेरी की वारदात का CCTV फुटेज बुधवार देर रात सामने आया। फुटेज में दो बदमाश नोटों से भरी बोरियां कंधे पर लादकर ले जाते दिख रहे हैं। पुलिस इन चाेरों की पहचान करने में जुटी है। चोरों ने वारदात को 40 मिनट में अंजाम दिया। दूसरे दिन दैनिक भास्कर टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की। इस दौरान मंदिर की सुरक्षा में कई जगह चूक नजर आई। मंदिर के एरिया में लगे आधे से ज्यादा कैमरे बंद हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र का धार्मिक स्थल और बड़े देवीधाम होने से मामला राजनीतिक रूप से भी गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भी सवाल खड़े किए हैं।

खामियां जानने से पहले मामले पर सरसरी नजर डाल लेते हैं

सलकनपुर देवी मंदिर में सोमवार रात चोरी हो गई। बदमाश VIP गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसे। पता चला कि मंदिर के स्ट्रांग रूम से दो बदमाश 6 बोरियों में भरकर करीब 10 लाख रुपए बदमाश ले गए, जबकि 2 बोरी रोप-वे के पास छोड़ गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो फोटोज भी जारी किए। मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस ने चोरों के बारे में सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने के लिए 3 नंबर भी जारी किए हैं। पुलिस ने 5 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है।

40 मिनट रहे बदमाश, किसी को पता नहीं चला

बुधवार रात पुलिस ने वीडियो जारी किया। इसमें दो बदमाश मंदिर में अंदर आते और फिर नोटों से भरी दो बोरियां ले जाते दिख रहे हैं। पहला वीडियो 1:51 मिनट का है। आखिरी में 2:30 बजे तक मंदिर परिसर में रहे। यानि वारदात को 40 मिनट में अंजाम दिया गया। हैरान करने वाली बात ये भी है कि इतने समय तक बदमाश मंदिर परिसर में घूमते रहे और किसी को पता तक नहीं चला।

अब बात करते हैं मंदिर की सुरक्षा में खामियों की

सुरक्षा के लिहाज से मेन रोड मुख्य द्वार, सड़क मार्ग, सीढ़ी मार्ग, रोप-वे और मंदिर परिसर में करीब 70 सीसीटीवी लगे हैं। ये सभी कैमरे हाई क्वालिटी के हैं। पड़ताल में सामने आया कि इनमें से आधे से ज्यादा कैमरे पिछले 6 महीने से बंद पड़े हैं। पुलिस के मुताबिक कैमरों को सुधरवाने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आरोपी सड़क मार्ग वाले रास्ते से भागे हैं। यहां कैमरे चालू हाेते, तो आरोपियों को पकड़ने में आसानी होती।

मंदिर परिसर समेत उसके रास्ते में करीब 70 से ज्यादा सीसीटीवी लगे हैं। इनमें से आधे से ज्यादा कैमरे बंद पड़े हैं।

मंदिर परिसर समेत उसके रास्ते में करीब 70 से ज्यादा सीसीटीवी लगे हैं। इनमें से आधे से ज्यादा कैमरे बंद पड़े हैं।

मंदिर तक ऐसे घुसे चोर, दो कैमरे में कैद

चोरों ने मंदिर में चोरी करने के लिए सड़क मार्ग, सीढ़ी मार्ग और पगडंडी का उपयोग किया। संभवत: चोर सड़क मार्ग से करीब 4 किमी वाहन से सूर्यद्वार तक पहुंचे। वहां से सीढ़ी वाले मार्ग से चलते हुए पगडंडी से रोपेवे के पास पहुंचे। वहां से सीढ़ी चढ़कर मंदिर के पिछले हिस्से में पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं के लिए लगी लोहे की करीब साढ़े 7 फीट की रैलिंग कूदकर VIP मार्ग में घुसे। फिर स्ट्रांग रूम में जाकर ताला तोड़ा। अंदर जाकर एक और ताला तोड़कर अंदर पहुंचे। उसी गेट के बाजू में स्थित रूम का ताला तोड़कर अंदर गए। जहां नोट-चिल्लर और सोने-चांदी के जेवर रखे थे। फिर श्रद्धालुओं के मंदिर में आने वाले रास्ते से चोर बोरियां लेकर चले गए। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे CCTV में भी रिकॉर्ड हुई है।

SAF के जिम्मे मंदिर की सुरक्षा, रात में भी गश्त

मंदिर की सुरक्षा के लिए रेहटी थाने के क्षेत्र विजयासन धाम में हाईटैक चौकी बनाई गई है। ऊपर मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा स्टेट आर्म्ड फोस (SAF) के पास है। ऊपर 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं। रात में 12 से सुबह 5 बजे तक दो जवान गश्त करते हैं। गश्त में एक जवान दाएं ओर से और दूसरा बाएं ओर से मंदिर का चक्कर लगाते हैं। वारदात वाली रात जवानों की गश्त में चूक हुई थी। दो जवान बिना बताए अवकाश पर थे। वहीं, तीन जवानों के सोने की बात सामने आ रही। हालांकि नींद लेने वाली बात को स्पष्ट नहीं हो पाई है।

वारदात के दूसरे दिन सांसद ने भी मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट और पुलिस को निर्देश भी दिए।

वारदात के दूसरे दिन सांसद ने भी मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट और पुलिस को निर्देश भी दिए।

संदिग्ध सफाईकर्मी, रिश्तेदार और अन्य से पूछताछ

पुलिस ने मामले में मंदिर परिसर में सफाई करने वाले एक सफाइकर्मी और उसके चार रिश्तेदार। जो नर्मदापुरम, सांगाखेड़ा में रहते हैं, उनसे दो दिन से पूछताछ कर रही है। संदिग्धों को भी पुलिस ने उठाया है। उस रात में मंदिर परिसर के आसपास एक्टिव मोबाइलों का कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

स्पेशल पुलिस अधिकारी कर रहे जांच, STF भी बुलाई

सीहोर ASP गीतेश गर्ग ने बताया कि वारदात में CCTV में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं। उनकी तलाश में 4 डीएसपी, करीब 20 निरीक्षक और एसआई में जुटे हैं। 15 टीमें बनाई हैं, जिन्हें अलग-अलग टास्क दिए हैं। भोपाल से STF के डीएसपी को भी टेक्निकल जांच के लिए बुलाया गया है।

सलकनपुर देवी धाम पर दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। सोमवार रात यहां कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी चोरी की वारदात हुई।

सलकनपुर देवी धाम पर दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। सोमवार रात यहां कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी चोरी की वारदात हुई।

36 घंटे भी चोरी की रकम स्पष्ट नहीं

मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस ने चोरी गई रकम स्पष्ट नहीं की है। सीसीटीवी में बाहर ले जाते दिख रहे 4 बोरी को लेकर भी पुलिस और मंदिर ट्रस्ट अनुमान लगा रहा है कि दो बोरी की चोरी हुई। दो बारी चोर छोड़कर भाग गए। एक बाेरी में कितनी राशि रहती। इसे भी पुलिस और ट्रस्ट स्पष्ट नहीं कर रहे। अनुमान है कि एक से डेढ़ लाख रुपए होते हैं।

1985 में भी हो चुकी है वारदात

देवीधाम में चोरी की वारदात यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले 1985 में भी यहां चोरी हुई थी। उस समय यहां भव्य मंदिर की जगह एक छोटी मढ़िया थी। चोर उस समय भी चढ़ावे की राशि सहित अन्य सामान ले गए थे।

जानिए… मंदिर से कहानी, खासियत, श्रद्धालु की आस्था से जुड़ी बातें

सीएम शिवराज की बड़ी आस्था और श्रृद्धा, हमेशा पहुंचते हैं धाम

सलकनपुर देवी धाम मंदिर सीहोर जिले के रेहटी तहसील में स्थित है। यहां क्षेत्र मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में आता है। सीएम के परिवार की पीढ़ियों से विजयासन देवी धाम से आस्था जुड़ी है। सीएम नवरात्र में एक दिन व साल में कई बार परिवार के साथ मां के दरबार में पहुंचते हैं। सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय भी सीएम के खास माने जाते हैं। वे लंबे समय से ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। कांग्रेस के कमलनाथ सरकार के दौरान उन्हें पद से हटा दिया था। बाद में शिवराज सरकार बनने पर दोबारा अध्यक्ष पद की कुर्सी उपाध्याय को मिली।

महाकाल की तर्ज पर होंगे विकास कार्य, दूसरी सड़क का निर्माण जारी

उज्जैन के महाकाल लोक के तर्ज पर सलकनपुर देवी धाम को नया स्वरूप दिया जा रहा है। यहां नवरात्र में लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करने एक ओर सड़क मार्ग के निर्माण कार्य जारी है। सलकनपुर से नीचे तक करीब 5 किमी सड़क 14 मीटर बनेगी। अभी 7 मीटर चौड़ी सड़क है। कई जगह संकरा रास्ता होने से जाम की समस्या भी होती है। सड़क मार्ग पर नीचे से ऊपर तक 2 करोड़ रुपए से लाइट लगेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को रात में परेशानी न हो। बिजली के खंभे लगाने का काम जारी है। महाकाल लोक का प्लान बनाने वाली दिल्ली से टीम ने निरीक्षण किया है। पहाड़ी एरिया है, काम कैसे हो सकते है। इस पर टीम दोबारा आएगी।

हर साल आता है 3 से 4 करोड़ का चढ़ावा

मां विजयासन धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। यहां सालभर में 3 से 4 करोड़ रुपए की नकदी और सोना-चांदी के जेवरात भक्त दान करते हैं। विदेशों से भी मंदिर समिति के पास चंदा आता है। नकदी और सोना-चांदी के जेवरात मंदिर में गर्भ गृह के पास वीआईपी गेट से सटे रूम में रखा जाता है। ट्रस्टी महेश उपाध्याय के मुताबिक रुपयों और जेवर को रूम में सुरक्षित रखते। दान पेटी से निकाले रुपए, चिल्लर को बोरी में भरकर रखते हैं। गिनती का कार्य भी यहीं पर होता है।

स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़कर बदमाश नकदी की बोरी उठाकर ले गए। दो बोरी परिसर में ही छोड़नी पड़ी।

स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़कर बदमाश नकदी की बोरी उठाकर ले गए। दो बोरी परिसर में ही छोड़नी पड़ी।

नोटों की गिनती मंदिर समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों सहित अन्य पदाधिकारियों की निगरानी में किया जाता है। नकदी की गिनती भी CCTV की नजर में होती है। कर्मचारियों को सैलरी व मंदिर खर्च के लिए आवश्यकता पड़ने पर बोरियां से रुपए निकाल बैंक खाते में जमा कराते हैं। रोपे व बड़ी राशि बैंक अकाउंट में रोजाना जमा कराते हैं।

मंदिर में चोरी से जुड़ी ये खबरों से भी गुजर जाइए

सलकनपुर मंदिर में चोरी करने वाले कैमरे में कैद

सलकनपुर स्थित मां विजयासन देवी मंदिर में चोरी के दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 2 चोरों के फोटो जारी किए हैं। यह भी सामने आया है कि जाते-जाते उन्होंने माता के सामने शीश नवाया। पुलिस ने इस मामले में 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने चोरों के बारे में सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने के लिए 3 नंबर भी जारी किए हैं।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

​​​​​​​6 बोरियों लेकर भागे, दो छोड़ी, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच चारों ने सेंध लगा दी। CCTV की निगरानी के बीच नकाबपोश बदमाशों ने स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़ा और नोटों से भरी 6 बोरियां लेकर भाग निकले। पढ़ें, पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button