श्री कृष्ण जन्माष्टमी यादव समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी

जांजगीर चांपा, 27 अगस्त । यादव समाज जिला जांजगीर चांपा द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को बड़े धूमधाम एवम हर्षोल्लास से आगामी 6 एवम 7 सितंबर को मनाई जाएगी..इस संबंध में जानकारी देते हुए यादव समाज के अध्यक्ष हितेश यादव एवम कार्यक्रम के प्रभारी विष्णु यादव,तथा सहप्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जांजगीर में विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी समाज द्वारा दो दिवसीय जन्माष्टमी पर्व को भव्य मानने का निर्णय लिया गया है।
प्रथम दिवस 6 सितंबर को चांपा के गांधी भवन से प्रातः 9 बजे मोटर सायकल रैली निकाली जाएगी जो पूरे चांपा नगर भ्रमण कर जांजगीर नगर भ्रमण के पश्चात कचहरी चौक में संपन्न होगी..इसी दिन चांपा में गांधी भवन में श्री कृष्ण रूप सज्जा,मटका सजाओ,झूला सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी..द्वितीय दिवस 7 सितंबर को प्रातः10 बजे स्वर्गीय पवन सिंह यादव जी स्मृति में निर्मित राधाकृष्ण मंदिर जांजगीर में पूजा की जायेगी,दोपहर 1बजे कचहरी चौक मैदान में श्री कृष्ण रूप सज्जा,मटका सजाओ,झूला सजाओ प्रतियोगिता होगी,नैला रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी,जिसमे यादव समाज के हर वर्ग के लोग सम्मिलित होंगे, कचहरी चौक में आकर यह शोभायात्रा मंचीय समारोह के रूप में तब्दील होगी,जिसमे समाज के बड़े बुजुर्गो,विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु,सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं,एवम सत्र 2023 में 10th एवम 12th में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया जाएगा..इसके उपरांत सामाजिक भोज का भी आयोजन किया जायेगा,रात्रि 12बजे झूला महोत्सव एवम प्रसाद वितरण किया जायेगा..पूरे आयोजन को भव्य एवम आकर्षक बनाने तथा जांजगीर एवम चांपा दोनो जगहों को सजाने के लिए युवा टीम अपनी तैयारी कर रहे है..10th एवम 12th में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र अपने प्रमाणित अंकसूची के साथ डॉक्टर सुरेश यादव जी 9425230437 एवम व्याख्याता दीपक यादव जी 9425230568 से संपर्क कर सकते है,कृष्ण रूप सज्जा,मटका सजाओ,एवम झूला सजाओ प्रतियोगिता के प्रतिभागी अजय यादव 9425246339,आशुतोष गोपाल7389939231,गौतम यादव 8770946505,पवन यादव 8839059074 अमित यादव 9098112917,योगेश गोपाल9300231714 से संपर्क कर सकते है..सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्गीय इंजी.नंदकुमार यादव जी की स्मृति में इंजी.करण यादव द्वारा,झूला सजाओ प्रतियोगिता एवम विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु सफल प्रतिभागियों को स्वर्गीय बी.एल.यादव जी की स्मृति में आशीष यादव द्वारा,तथा श्री कृष्ण रूप सज्जा तथा मटका सजाओ प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को राजेश आहिर जी के द्वारा स्वर्गीय एम.एल.अहीर जी के समृति में सम्मान किया जायेगा..श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी में राजेश यादव,डॉक्टर सुरेश यादव,रामकुमार गुड्डू यादव,दीपक यादव,संदीप यादव,जवाहर यादव,वीरेंद्र गोपाल,शरद गोपाल, छतराम यादव,चंद्र प्रकाश यादव,सत्येंद्र गोपाल,रमाकांत यादव,विनोद गोपाल,हितेश यादव,विष्णु यादव,धर्मेंद्र यादव,सदन यादव,आशुतोष गोपाल,योगेश गोपाल,सोनू यादव,अमित यादव,बहादुर यादव,मितेश भोलू यादव,अजय यादव,मनोज यादव,सतीश यादव,शेखर यादव,आरके यादव, छोटू यादव,दुष्यंत यादव,गौतम यादव,मोंटू गोपाल,पंकज यादव,विनोद यादव,मोहन यादव,गोलू यादव,राहुल यादव, नीलेश यादव,मनीष यादव,अमित यादव,दुर्गेश यादव,आकाश यादव,विजय यादव,जगन्नाथ यादव,जीतू यादव,किरण यादव,राजू यादव,नंदकुमार यादव,आशु यादव,अमन यादव,बिट्टू यादव,कृष्णा यादव,शिवनारायण यादव सहित यादव समाज तैयारी में जुटे हुए है..