शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा: प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया, अंवतिका कॉलोनी में जमकर नाचे भक्त

[ad_1]

रायसेन3 घंटे पहले

शहर के वार्ड क्रमांक 13 अवंतिका कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव पार्वती परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नगर में भगवान की प्रतिमाओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कॉलोनी के सभी महिला पुरुष नाचते-गाते चल रहे थे।

इस यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत भी हुआ, यात्रा में एक ट्रैक्टर-ट्राली पर भगवान गणेश माता पार्वती भगवान शंकर की प्रतिमाएं रखी थी। वहीं दूसरे रथ कॉलोनी के देव विश्वकर्मा द्वारा भगवान शंकर का रूप धारण कर यात्रा में शामिल हुए थे। यात्रा मंदिर से शहर के पाटनदेव हनुमान मंदिर पहुंची। यहां से विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुआ।मंदिर के निर्माण के लिए करीब 120 परिवार आगे आए और उन्होंने अपनी ओर से आर्थिक सहयोग दिया। इससे मंदिर का तेजी से निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया। सबसे बड़ी दान राशि अकेला रंगारे ने 1 लाख रुपए दिए। इसके अलावा उन्होंने शिव दरबार की मूर्तियों के लिए अलग से राशि उपलब्ध कराई।

इसका परिणाम यह हुआ कि अवंतिका कॉलोनी में बने मंदिर में शिव दरबार विराजित करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। इसमें पहले दिन गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। दूसरे दिन शुक्रवार को अग्नि मंथन, मंडप पूजन, हवन, जलाधिवास, अत्राधिवास कराया गया।

वहीं, आज प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया।शिव दरबार में नर्मदेश्वर महादेव, पार्वती, गणेश, कार्तिकय, नंदी और शिवलिंग की मूर्तियां शामिल हैं। इनमें नंदी और शिवलिंग की मूर्ति काले ग्रेनाइट की और बांकी मूर्ति सफेद मार्बल की बनाई गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button