शिकायत के बाद भी अफसर नहीं सुन रहे: इंदिरा कॉलोनी में पाइप लाइन नहीं, भीमनगर में जाकर पानी भरने काे मजबूर 600 से ज्यादा लाेग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- No Pipeline In Indira Colony, More Than 600 People Forced To Go To Bhimnagar To Fill Water
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शहर के वार्ड क्रमांक 5 इंदिरा नगर कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन न होने से इनमें रहने वाले 600 से अधिक लोग पिछले 25 साल से जल संकट का सामना करते आ रहे हैं। स्थिति यह है कि कॉलोनी के लोगों को रोजाना 700 मीटर दूर वार्ड क्रमांक 4 भीम नगर में जाकर पानी भरना पड़ता है। वार्ड पार्षद से लेकर स्थानीय लोग कई बार नगर पालिका अधिकारियों को ज्ञापन देकर पाइप लाइन डालने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक पाइप लाइन डालने का काम शुरू नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि पुराने रेलवे स्टेशन रोड के किनारे मौजूद इंदिरा नगर कॉलोनी को बसे हुए 25 साल से अधिक समय हो चुका है। लेकिन अभी तक कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए नगर पालिका द्वारा पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। जिसके चलते कॉलोनी में रहने वाला हर परिवार को रोजाना पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।
इंजीनियर नहीं दे रहे ध्यान: पार्षद हेमू राहुल जैन का कहना है कि इंदिरा नगर कॉलोनी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए मेरे द्वारा पिछले तीन महीने से लगातार इंजीनियर देवेंद्र गजाम से कहा जा रहा है। लेकिन इंजीनियर द्वारा समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉलोनी में सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। नगर पालिका सफाई कर्मचारियों के द्वारा सड़कों से नियमित कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
कॉलोनी में सिर्फ एक हैंडपंप: इंदिरा नगर निवासी सौरभ, चांदनी, पूजा का कहना है कि कॉलोनी में कॉलोनी में पानी की सुविधा के लिए सिर्फ नगर पालिका का एक हैंडपंप है, जो तीन महीने पहले पार्षद हेमू राहुल जैन द्वारा सही कराया गया था। लेकिन हैंडपंप के आसपास गंदा पानी भरा होने और कीचड़ होने से हैंडपंप से भी बदबूदार पानी निकलता है। जिसके चलते कॉलोनी के लोगों के लिए हैंडपंप सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है। वहीं सबसे अधिक पानी की समस्या से हम लोगों को गर्मी के सीजन में जूझना पड़ता है।
दूसरे वार्ड से भरकर लाना पड़ता है पानी
सनी, शैलू, अंकित, रमेश, बंटी आदि बताते हैं कि हमारी कॉलोनी को बसे हुए 25 साल से अधिक समय हो चुका है। लेकिन यहां पर अभी तक नगर पालिका द्वारा न तो पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है और न ही हम लोगों को नल कनेक्शन दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में रोजाना कॉलोनी से करीब 700 मीटर दूर वार्ड क्रमांक 4 भीम नगर में जाकर रोजाना पानी भरकर लाना पड़ता है। इस संबंध में हम लोगों के द्वारा 6 नवंबर 2022 के दिन वार्ड पार्षद को ज्ञापन देकर पानी की पाइप लाइन बिछावाने की मांग की गई थी। इससे पहले भी हम लोग नगर पालिका अधिकारियों से पाइप लाइन बिछावने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
समस्या दूर करेंगे
“वार्ड क्रमांक 5 इंदिरा नगर कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या कैसे दूर हो इसके लिए इंजीनियरों और अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी।” – वर्षा वाल्मीकि, नपाध्यक्ष, भिंड
Source link