शहर में आने पर यात्रियों को भाए शहर की सुंदरता: ऐसी स्वच्छता के लिए हो काम, शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • Work Should Be Done For Such Cleanliness, The Collector Gave Instructions In The Review Meeting Of The Urban Development Agency

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नगरीय निकायों के साथ शहरी विकास अभिकरण की समीक्षा बैठक नवीन कलेक्ट्रेट भवन में हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर कुमार ने नगरीय निकायवार में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर कुमार ने कहा अगर नगर पालिका या नगरीय निकाय स्वच्छता में खराब परफॉर्म करे तो बाकी किसी काम का मतलब ही नहीं रह जाता। अभी नवंबर माह में स्वच्छता पर काम करने का राइट टाइम है।

नई परिषद बनी है उनमें यह भावना लाए और चुने हुए जनप्रतिनियों को बताएं कि पिछली बार जो प्रदर्शन था उससे खराब तो होना ही नहीं चाहिए बल्कि बाहर से आने वाले यात्रियों को शहर की सुंदरता आकर्षित करनी चाहिए। निकायों को स्वच्छता का एक अच्छा प्रजेनटेंशन बनाकर कर जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को बताएं ताकि स्वच्छता के प्रति अच्छा माहौल बन सके। वार्ड पार्षद को मोटिवेट करें कि आपका वार्ड फर्स्ट आएगा तो अपने आप रैंकिंग ठीक हो जाएगी।

साथ ही कलेक्टर कुमार ने कहा कि निकाय को इस प्रकार स्वच्छ रखे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के कोई व्यक्ति आए तो उन्हें पता तो चले की अब हम शहर में आए। इस तरह स्वच्छता रखने के निर्देश निकायों को दिए हैं। बैठक में नपा सीएमओ प्रियंका पटेल एवं सभी निकायों को सीएमओ उपस्थित रहे।

नगर परिषद बिस्टान को आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य

कलेक्टर कुमार ने नगरीय निकायों में आधोसंरचना, पीएम स्वनिधी, पीएम आवास योजना, स्वरोजगार, अमृत जल योजना संबंधित कई मुद़्दो पर चर्चा की। वहीं कलेक्टर कुमार ने बिस्टान नगर परिषद द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि अब तक 590 कार्ड बनाए गए हैं। कलेक्टर कुमार ने टीएल बैठक में सोमवार तक 1000 आयुष्मान कार्ड का आकड़ा दिखाने के निर्देश दिए है।

वहीं नपा सीएमओ पटेल को पीएम स्वनिधि में 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया है। कलेक्टर कुमार ने कहा किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो या बैंक से दिक्कत हो तो हमें बताए।

वहीं पीएम आवास के पूर्ण तथा अपूर्ण हुए कार्यों की भी जानकारी ली। कलेक्टर कुमार ने कहा कि निकायों द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्यों और आयुष्मान कार्ड तथा अन्य कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर कुमार ने नगरीय निकायों द्वारा पशुओं, डॉग्स स्वच्छता संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button