Chhattisgarh

शराब पीने की सुविधा देने के चालीस आरोपियों पर हुई कार्यवाही

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – होटल , ढाबा , ठेला आदि में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों एवं अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले चालीस आरोपियों के विरुद्ध जिला पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की है।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों , शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ , सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा गत दिवस शाम के समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले , सड़क मार्ग के किनारे स्थित होटल , ढाबा , ठेला आदि में पीने , बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले कुल चालीस आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है। पकड़े गये सभी चालीस आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत करवाई किया गया है।

इस दौरान थाना कसडोल द्वारा 02 , थाना गिधपुरी 01 , थाना पलारी 04 , थाना भाटापारा ग्रामीण 03 , भाटापारा शहर 03 , थाना लवन 05 , थाना सिमगा 03 एवं थाना सिटी कोतवाली द्वारा 19 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

आरोपियों के नाम –

शिव धृतलहरे उम्र 30 वर्ष निवासी महामाया पारा कसडोल , धीरेंद्र केवट उम्र 41 वर्ष निवासी कसडोल , सुरेश धृतलहरे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम – तमोरी , थाना – गिरीपुरी , अमित चेलक उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम – बिजराडीह , थाना – पलारी , राजू देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 पलारी ,ओम प्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम – दतरेंगी , थाना – पलारी , राजकुमार देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 पलारी , पुनीत यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम – सुरखी , थाना – भाटापारा ग्रामीण , मनोहर लहरे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम – कलमीडीह , थाना – भाटापारा ग्रामीण , दीनदयाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम – सुरखी , थाना – भाटापारा ग्रामीण , परदेसी यादव उम्र 22 वर्ष निवासी – रामसागर पारा भाटापारा , सखन लाल उम्र 53 वर्ष निवासी – पटपर , थाना – भाटापारा ग्रामीण , भावेंद्र मेश्राम उम्र 40 वर्ष निवासी – गुरु नानक वार्ड भाटापारा , अजय उम्र 22 वर्ष निवासी – वार्ड नंबर 14 लवन , सईदलु उम्र 48 वर्ष निवासी – भाटापारा , अनिल केवट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम – दतान , थाना – लवन , हरीश लाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम – दतान , थाना – लवन , दिलहरण बंजारे उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम – करदा , थाना – लवन , श्रवण यादव उम्र 33 वर्ष निवासी – शंकर नगर सिमगा , करण साहू उम्र 36 वर्ष निवासी – शंकर नगर सिमगा , सेवक केवट उम्र 30 वर्ष निवासी – शंकर नगर सिमगा , कमलेश केवट उम्र 30 वर्ष निवासी डिपरापारा – करहीबाजार , राधेश्याम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी – लोहिया नगर बलौदाबाजार , थाना – सिटी कोतवाली , सोहेल खान उम्र 23 वर्ष निवासी – रिसदा रोड बलौदाबाजार , विजय साहू उम्र 40 वर्ष निवासी – कोकड़ी रोड बलौदाबाजार , डिगेश्वर पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम – पनगांव , थाना – सिटी कोतवाली , नवनाथ सावंत उम्र 26 वर्ष निवासी बस स्टैंड के पास बलौदाबाजार , राजू साहू 34 वर्ष निवासी ग्राम – लाहोद , थाना – लवन , मोहन वर्मा उम्र 43 वर्ष निवासी सिविल लाइन बलौदाबाजार , अमित सोनवानी उम्र 26 वर्ष निवासी भैसापसरा बलौदाबाजार , संजय कलार उम्र 45 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार , राहुल शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी मंगलम कॉलोनी बलौदाबाजार , कैलाश यादव उम्र 28 वर्ष निवासी दुर्गा चौक बलौदाबाजार , नरेंद्र वर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम – पौसरी , थाना – सिटी कोतवाली , तुकाराम लहरी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम – रवान , थाना – सिटी कोतवाली , सोनू कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी शनि मंदिर के पास बलौदाबाजार , मनोहर लहरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम – रवान , थाना – सिटी कोतवाली , मंगेश ध्रुव उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम – पनगांव , थाना – सिटी कोतवाली , परमेश्वर सेन उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम – पनगांव , थाना – सिटी कोतवाली और दीपक कलार उम्र 53 वर्ष निवासी – ग्राम पनगांव , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button