Chhattisgarh

वेल विशर फाउंडेशन ने अपना स्थापना दिवस बच्चो में बीच मोटिवेशनल व कॅरियर मार्गदर्शन शिविर के साथ मनाया व अघोर आश्रम में बाबा जी का लिया आशीर्वाद

  • स्वामी विवेकानंद जी को भी किया गया याद, परम पूज्य बाबाजी, भारती सर, व प्राचार्य सर को किया गया विवेकानंद जी का तैल चित्र भेट

जांजगीर, 13 जनवरी । वेल विशर फाउंडेशन द्वारा संस्था के 10 वाँ स्थापना दिवस ग्राम पौड़ी दलहा अघोर आश्रम के कपालिक बाबा जी के आशीर्वाद के साथ व माँ गायत्री स्कूल कटनई में मोटिवेशनल व कैरियर मगर्दर्शन शिविर लगा कर मनाया गया । अघोर पीठ में पूज्य बाबा जी ने संस्था को आशीर्वाद देते हुए संस्था द्वारा लगातार क्षेत्र में किये जा रहे नेक कार्य की प्रसंशा की।

मोटिवेशनल व कॅरियर मगर्दर्शन के मुख्य वक्ता के रूप आये पूर्व प्रिंसिपल DAV पंकज केसरी सर ने बच्चो को उनके परीक्षा के तैयारी कैसे करना है उसके बारे में टिप्स दिए साथ संस्था के अच्छे कार्यो के बारे में बच्चो को अवगत कराया । कार्यक्रम को वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, माँ गायत्री स्कूल के प्राचार्य l P साहू व दीपक साहू ने भी सम्बोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन सतीश मानिकपुरी ने किया । कार्यक्रम में माँ गायत्री स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक रामेश्वर साहू, अनिल इंग्ले,पुष्पा उइके वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ,सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह,सदस्य दीपक साहू ,सतीश मानिकपुरी, शरद सिंह,मोहन कश्यप, सौरभ सिंह, प्रेम निर्मकलर, उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button