Chhattisgarh

विशेष अभियान के तहत एक ही दिन में की गई 110 वारंटी तामिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – जिला पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत एक ही दिन में स्थाई वारंट , गिरफ्तारी वारंट एवं अन्य वारंट मिलाकर कुल 110 वारंट तामील की गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये वारंट तामिली का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के समस्त थाना / चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत स्थाई वारंटी , गिरफ्तारी वारंटी एवं असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करने का कार्य संपादित किया गया। संपूर्ण अभियान के तहत पुलिस की टीम द्वारा वारंटियों के निवास , छिपने के संभावित ठिकानों में आकस्मिक दबिश दिया गया। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली में 12 स्थाई वारंट , थाना पलारी में 06 स्थाई वारंट , थाना भाटापारा शहर में 04 स्थाई वारंट , थाना भाटापारा ग्रामीण में 04 स्थाई वारंट , थाना सिमगा में 05 स्थाई वारंट , थाना कसडोल में 11 स्थाई वारंट , थाना लवन में 04 स्थाई वारंट , थाना गिधपुरी द्वारा 03 स्थाई वारंट , चौकी करहीबाजार 01 स्थाई वारंट एवं अन्य थाना चौकी सहित कुल 51 स्थाई वारंट तामिल किया गया है।

इसके अतिरिक्त कुल 59 गिरफ्तारी वारंट एवं अन्य वारंट भी तामिल किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण अभियान में सफलतापूर्वक कुल 110 स्थाई वारंट , गिरफ्तारी एवं अन्य वारंट तामिल किया गया है। इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारी , चौकी प्रभारी और रक्षित केंद्र के बल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button