Chhattisgarh

विशिष्ट योग्यता के लिए कुटरा विद्यालय के भूपेंद्र कुमार कश्यप को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

जांजगीर, 30 सितंबर । कक्षा 12वीं में प्रदेश स्तर पर जिन विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था उन सभी विद्यार्थियों को सम्मान देने के लिए,माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य अतिथि में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में ग्रामीण क्षेत्र से उन प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को आमंत्रित किया गया जिनका कक्षा 12वीं में 90 या 95% से अधिक प्राप्तांक रहा है। इसी सत्र में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र भूपेंद्र कुमार कश्यप जी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर बच्चों से आह्वान किया कि छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देने के लिए वे सभी सामने आए तभी भारत में विकास की धारा बहने लगेगी। छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में जितनी सहायता आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है उसकी मिसाल देश में अन्य कहीं जगह देखने को नहीं मिलती। हम सभी को देश के उत्थान के लिए अपनी भूमिका को समझना होगा और उसके अनुरूप आगे बढ़ना होगा। भूपेंद्र कुमार कश्यप ने सम्मान समारोह के बाद कहा कि यह सम्मान उनके जीवन में संजोने वाली सभी खुशियों में से एक है।मुझे जो सम्मान मिला है उसके सबसे बड़े हकदार मेरी माता-पिता हैं उसके बाद मेरा विद्यालय पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा है। जहां के शिक्षकों के अथक प्रयास से मुझे 12वीं में सफलता प्राप्त हुई। मैं ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध करूंगा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसमें हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि हम मन लगाकर अध्ययन अध्यापन में अपना समय व्यतीत करें। भूपेंद्र की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि यह भूपेंद्र की सफलता ही नहीं अपितु पूरे गांव और विद्यालय की भी सफलता है हमें गर्व है कि भूपेंद्र जैसा प्रतिभावान छात्र हमारे विद्यालय में अध्यनरत रहा। हम उसकी सफलता की कामना करते हैं।

विद्यालय के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अनुराग तिवारी ने भूपेंद्र की सफलता के बारे में कहा कि ग्रामीण बच्चों के लिए भूपेंद्र एक आदर्श हैं,जिन्होंने अपने आप को न केवल साबित किया अपनी अध्ययन क्षमता के आधार पर मुख्यमंत्री से सम्मानित होने का भी अवसर उन्हें मिला है। उनकी सफलता उन बच्चों के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा के बल पर कुछ बनने की ख्वाहिश रखते हैं। विद्यालय के अन्य व्याख्याता मकरम कमलाकर,महावीर विजर्सन, उमेश कुमार चौबे लोकपाल सिंह ठाकुर,काजल कहरा, श्रीमती चंद्रवती रात्रे,के. के. कश्यप, की दौलत राम थवाइत, भुवनेश्वर कश्यप, हेमेश्वर नर्मदा, आशुतोष प्रकाश राठौर, संदीप कश्यप, ग्राम पंचायत कुटरा के सरपंच छतराम कश्यप ग्राम के अन्य लोगों ने भूपेंद्र कश्यप को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button