Chhattisgarh
विधायक व्यास कश्यप ने लगाया भाजपा सरकार पर जिले की उपेक्षा करने का लगाया आरोप

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर जिले की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने जांजगीर चांपा जिले जिले में सरकार के 2 साल पूरा होने पर जनादेश परब का आयोजन कर करोड़ों रुपए खर्च किए गए और केंद्रीय मंत्री के सामने वाहवाही लूटी गई, लेकिन जांजगीर चाम्पा जिले के लोगों को सरकार से एक पैसे की सौगात नहीं मिली।
झीरम घाटी मामले में जेपी नड्डा के बयान पर ब्यास कश्यप ने भाजपा से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और अगर दोषियों को नहीं पकड़ सकते तो झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों और प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की।
Follow Us




