Chhattisgarh

विधायक अनुज शर्मा ने जनदर्शन में सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

रायपुर/खरोरा। क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विधायक अनुज शर्मा ने मंगलवार को खरोरा स्थित अपने विधायक कार्यालय में जनदर्शन आयोजित किया। दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चले इस जनदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, मजदूर और आम नागरिक पहुंचे। विधायक ने प्रत्येक व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि जनदर्शन का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाना और जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए भटकने से बचाना है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नियम-कानून के नाम पर जनता को अनावश्यक परेशान न करे। शासन की छवि खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

अनुज शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को सक्रिय रहकर समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

दौरा कार्यक्रम के दौरान विधायक अनुज शर्मा क्षेत्र में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में भी शामिल हुए और स्वजनो को सांत्वना दी।

Related Articles

Back to top button