ऐसी सजावट से सावधान: घर में लगाई सीरीज 11 केवी लाइन पर डाल दी, स्पार्किंग से 10 हजार की आबादी में बिजली गुल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Series Installed In The House Was Put On The 11 KV Line, Due To Sparking, There Was A Power Failure In The Population Of 10 Thousand.

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
इलाके में तैनात अमले ने फाॅल्ट ढूंढकर बहाल कर दी सप्लाई - Dainik Bhaskar

इलाके में तैनात अमले ने फाॅल्ट ढूंढकर बहाल कर दी सप्लाई

  • इलाके में तैनात अमले ने फाॅल्ट ढूंढकर बहाल कर दी सप्लाई

रविवार शाम करीब सात बजे कोलार इलाके की 10 हजार आबादी अचानक बिजली गुल होने से परेशान रही। इसकी वजह यह थी कि कोलार की नेताजी हिल्स कॉलोनी के एक मकान में सजावट के लिए लगाई गई बिजली की सीरीज का एक सिरा वहां से गुजर रही 11 केवी क्षमता की बिजली लाइन पर डाल दिया गया था। इस दौरान लाइन में स्पार्किंग हुई और दानिश हिल्स से निकले दो नंबर फीडर से जुड़ी कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई।

इन कॉलोनियों में सागर ग्रीन, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, नेताजी हिल्स कॉलोनी और साईंनाथ कॉलोनी शामिल हैं। गनीमत यह रही कि त्योहार के मद्देनजर इलाके में तैनात बिजली कंपनी के अमले ने यह स्पॉट जल्दी ढूंढ लिया तो 5 मिनट बाद ही वहां बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सीरीज का यह तार डालने के कारण 11 केवी क्षमता की लाइन के तीनों तार आपस में जुड़ गए थे इस वजह से वहां ट्रिपिंग होने से बिजली गुल हुई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button