National

शादी के फौरन बाद गहनें और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन …

अजमेर ,17 नवंबर । नवविवाहिता लाखों रुपए की ज्वैलरी व नकदी लेकर फरार हो गई। मामले में पीडि़त ससुर ने रामगंज पुलिस थाने में धोखाधड़ी व चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी महेन्द्र जैन ने बताया कि पुत्र मोहित का विवाह 13 नवम्बर को उत्तर प्रदेश मुगलसराय चंदोली निवासी प्रियंका गुप्ता से हुआ। यह रिश्ता परिचित महेश, राकेश व राजा ने कराया था।

मुगलसराय के पास मंदिर में शादी करने के बाद वह 14 नवम्बर को बहु को लेकर आए। अजमेर लौटने पर उन्होंने रिश्तेदार और पड़ोसियों को घर बुलाकर शादी की रस्में अदा की। घर में रिश्तेदारों के कम होते ही पुत्रवधू प्रियंका गहने एवं मुंह दिखाई की रस्म के 70 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। पीडि़त जैन ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने धोखाधड़ी कर बेटे की शादी करवाई है। शादी के बाद युवती लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button