International
Breaking News : दो आतंकी हमलों में 41 लोगों की मौत….

औगाडौगू । बुर्किना फासो में इस सप्ताह दो आतंकवादी हमलों में आठ सैनिकों और 33 स्वयंसेवकों सहित 41 लोग मारे गए है। सेना ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि मंगलवार को मौहौन प्रांत में तिया के पास एक सैन्य इकाई पर घात लगाकर हमला किया गया। सैन्य इकाई ने इसका जवाब दिया और 30 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में आठ सैनिक मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।
सेना ने कहा कि स्वयंसेवकों ने लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया और बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किए। संघर्ष के दौरान 33 स्वयंसेवकों की मौत हो गई।
Follow Us