Chhattisgarh

विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायत कासोली 2 का आश्रित ग्राम जापोड़ी बना ’’हर घर जल’’ प्रमाणित ग्राम

दंतेवाड़ा । जिला कलेक्टर व अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में एवं कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, निखिल कंवर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड गीदम के ग्राम जापोड़ी में ’’जल उत्सव’’ का आयोजन कर ग्राम पंचायत सरपंच कमला नेताम, सचिव सोनाधर यादव द्वारा ग्राम जापोड़ी को ’’हर घर जल’’ ग्राम घोषित किया गया। 

इस ’’जल उत्सव’’ में उल्लासित ग्रामीण जनों  के मध्य महिला सरपंच कमला नेताम ने कहा कि  हमने कभी सोचा ही नहीं था कि कभी हमारे गांव के हर घर आंगन में नल लगेगा और पीने का साफ पानी मिलेगा। हमारी पीढ़ियां नदी, कुआं, चूआं, हैंडपंप में दूर दूर तक पीने का पानी लाने जाते थे, जल जीवन मिशन के आने से हमारे घरों में जैसे बहुत सारी खुशियां आ गई है और गांव की सभी महिलाएं बहुत खुश हैं।

इस ’’जल उत्सव’’ कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता देवेन्द्र आर्मों ने ’’जल जीवन मिशन’’ के शुभारंभ हेतु सभी ग्रामीणों को बधाई देते हुए योजना के संचालन और आवश्यकतानुसार विभागीय सहयोग करने तथा आईएसए जिला परियोजना समन्वयक शिल्पी शुक्ला ने जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए जल जीवन मिशन योजना संचालन एवं प्रबंधन हेतु ग्राम जल स्वच्छता समिति, पानी व निगरानी समिति और प्लंबर के जिम्मेदारियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा योजना संचालन एवं प्रबंधन हेतु वीरेन्द्र कश्यप और ईलो बारसा और प्लंबर कार्य के लिए प्रभुनाथ कश्यप को दायित्व सौंपा गया। 

इसी क्रम में जल गुणवत्ता जिला परियोजना समन्वयक अंकिता सिंह द्वारा जल गुणवत्ता जांच (एफटीके) के द्वारा पेयजल के जांच की विधियों की जानकारी देकर ऑनलाइन एंट्री करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सिविल जिला परियोजना समन्वयक मनीष साहू ने विभाग द्वारा समापन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए योजना प्रबंधन हेतु मुख्य बिंदुओं अवगत कराया गया।

उक्त कार्यक्रम में ग्राम जापोड़ी के जल सभा ग्राम प्रतिनिधि, ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य, पानी व निगरानी समिति, प्लंबर, मितानिन और ग्रामीण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक अभियंता, जिला परियोजना समन्वयक,  ठेकेदार और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button