मौसम में फिर बदलाव: दिन और रात के तापमान में इजाफा; फिर भी ठण्ड के तेवर पहले जैसे, एक-दो दिन में बढ़ेगी सर्दी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Rise In Day And Night Temperatures; Even Then The Attitude Of Cold Is Like Before, Winter Will Increase In A Day Or Two
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इस बार उतार-चढ़ाव के साथ दिन और रात के तापमान में फिर इजाफा हुआ है। इसके बावजूद ठण्ड के तेवर कम नहीं हुए हैं। दिन हो या रात ठण्ड का अहसास वैसा ही हो रहा है जो तीन दिन पहले था। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस माह के आखिरी दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी जिससे सर्दी बढ़ेगी।
बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम है तथा रात का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा जो सामान्य है। इसके पूर्व मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बावजूद ठण्ड शाम से लेकर अगले दिन सुबह तक महसूस हो रही थी। ऐसी ही स्थिति बुधवार को भी रही। दरअसल, बुधवार को उत्तरी-पूर्वी हवा कमजोर हो गई जिससे हल्के बादल भी छाए थे। इस कारण तापमान में मामूली इजाफा हुआ और रात का तापमान का निचला स्तर 12.0 डिग्री हो गया।
मौसम रुख को देखते हुए अगले तीन-चार दिनों में रात का तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाशसिंह ने बताया कि 25 नवम्बर से प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा। इसके तहत इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। उधर, अब ठण्ड की स्थिति को देखते हुए लोह गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं।
Source link