नगरपालिका बना भ्रष्टाचार का अड्डा: भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की अनदेखी के खिलाफ कांग्रेसजनों का फूटा आक्रोश, कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में पालिका कार्यालय का घेराव, जमकर हुई नारेबाजी…

- विष्णु भोग और देवा भोग का अड्डा बना नगरपालिका कार्यालय पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और नगर विकास के प्रति उदासीनता के विरोध में कांग्रेसजनों की जन आक्रोश रैली, कांग्रेसजनों ने किया नगरपालिका कार्यालय का घेराव…
जांजगीर चांपा, 29 अक्टूबर – जांजगीर नैला नगर पालिका में 08 माह पूर्व भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद से ही नगरपालिका कार्यालय विष्णुभोग और देवा भोग का प्रमुख अड्डा बन चुका है, नगर के किसी भी मोहल्ले में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों के अतिरिक्त कोई भी नया विकास कार्य की एक भी ईंट नहीं रखी गई है लेकिन नगरपालिका कार्यालय में कोई भी कार्य बिना विष्णु भोग और देवा भोग को दिये बगैर कराया जाना संभव नहीं है, उक्त बातें विधायक ब्यास कश्यप ने नगर के कांग्रेसी पार्षदों नेता प्रतिपक्ष प्रिंस शर्मा, वरिष्ठ पार्षद विष्णु यादव, देवराज सिंह चंदेल, श्रीमती रक्षा धीरज सिंह बैस, श्रीमती रेखा सोनवान, श्रीमती जगदीश्वरी रवि सूर्यवंशी, अक्षय टेकाम, विजय बंटी अग्रवाल, अरमान खान सहित विधायक प्रतिनिधि विवेक सिंह सिसोदिया और नगर के अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में आयोजित जन आक्रोश रैली, के दौरान कही।

उन्होंने आगे कहा कि नगर भाजपा नेताओं के संरक्षण में पालिका प्रशासन बेलगाम हो चुका है। जनहित और जन समस्याओं से जुड़े मामलों के प्रति उदासीन बना हुआ है। आज भी पालिका द्वारा राज्य शासन द्वारा स्वीकृत 2.5 करोड़ के निर्माण कार्य का प्रस्ताव महिनों बीत जाने के बाद भी स्वीकृति के लिए नहीं भेजा गया है, दोपहर 12 बजे से सैकड़ों की तादात में उपस्थित नगर के विभिन्न वार्डों से पहुंचे लोगों के साथ कचहरी चौक से पैदल मार्च करते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंच कर भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति के बीच नगरपालिका कार्यालय का घेराव करते हुए नगरपालिका कार्यालय में तालाबंदी कर जम कर नारेबाजी करते हुए पालिका में अध्यक्ष, अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए गणवेश खरीदी, हमर चौपाटी निर्माण कार्य में अनियमितता की जांच, एक पेड़ मां के नाम पर निकाली गई राशि की जांच, बी डी एम गार्डन से पुराना अस्पताल तक डिवाइडर में नगरपालिका कर्मचारियों से कराए गए रंग रोगन का भुगतान ठेकेदार के नाम पर किए जाने जैसे व्यापक भ्रष्टाचार आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग के साथ नगर का प्रमुख हाईस्कूल का खेल मैदान के उन्नयन, नैला रेल्वे फ्लाई ओव्हर का निर्माण, लंबित जल आवर्धन का कार्य पूर्ण करने, नगर में 132 केव्ही विद्युत स्टेशन खोले जाने, भीमा तालाब के स्थायी जल भराव के लिए नाली निर्माण, नगर में सुव्यवस्थित सब्जी मंडी निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता में कराये जाने की मांग संबंधी ज्ञापन कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी सुब्रत प्रधान के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार, उपाध्यक्ष रफीक सिद्दिकी, श्रीमती हेमलता राठौर, गिरधारी यादव, मुस्कान परवीन, वर्षा सिंह राजपूत, मनोरमा पाटेकर, भोलू मितेश यादव, परमेश्वर निर्मले, आकाश तिवारी, महेन्द्र कश्यप, सौरभ सिंह, धीरज सिंह बैस, राजा खान, डॉ. शरीफ, विजय गढ़ेवाल, संतोष बोबई, चन्द्रप्रकाश ओग्रे भाक, मिथुन राठौर, बबला महाराज, शांतिलाल साहू, अनिल चौरसिया, महेश खरे, दीपक गुड्डा राज आसना, नरसिम्हा यादव, महेतरू यादव, संध्या निर्मलकर, लक्ष्मी महंत, रजनी सूर्यवंशी, केसर विश्वकर्मा, संस्कार राठौर, अंशु यादव, सुनीता साहू, सत्यभामा टंडन, संतोषी धीवर, चम्पा प्रधान, रवि सूर्यवंशी, पवन कहरा, अतिक कुरैशी, नंदू यादव, गोलू गढ़वाल सहित सैकड़ों की तादात में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।










