लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – देर रात्रि फरसानुमा हथियार से जान से मारने की धमकी देते हुये डरा धमकाकर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सत्तर हजार रूपये रकम की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुये आरोपी को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने बारह घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट ने अरविन्द तिवारी को बताया विगत दिवस 20 फरवरी को प्रार्थी मन्नू साहू निवासी ग्राम अर्जुनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 19 फरवरी को वह रात्रि के समय ग्राम डिग्गी से मोटरसाइकिल के माध्यम से वापस अपने घर अर्जुनी आ रहा था। इसी बीच ग्राम फरहदा के पास लगभग सवा दो बजे दो व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोका गया एवं अपने पास रखे फरसानुमा हथियार को दिखाकर प्रार्थी से रुपये की मांग किया गया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुये प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किया गया तथा प्रार्थी के पास रखे 70,000 रूपये को लूट कर दोनों आरोपी फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 116/2025 धारा 126(2) , 311 , 3(5) बीएनएस एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये रिपोर्ट के बारह घंटे के भीतर एक आरोपी भुनेश्वर उर्फ गब्बर वर्मा को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फरसानुमा दिखाकर डराते हुये प्रार्थी के साथ मारपीट कर 70,000 रूपये लूट कर भाग जाना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी भुवनेश्वर को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट के मार्गदर्शन में किया गया , जिसमें सहायक उप निरीक्षक जागेश्वर ध्रुव , प्रधान आरक्षक गिरीश टंडन , आरक्षक हरिशंकर गेंद्रे और राजकुमार केंवट का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
भुनेश्वर उर्फ गब्बर वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम – फरहदा , थाना – भाटापारा ग्रामीण , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।