गुना में नायब तहसीलदार ने दिए छात्रों को टिप्स: जनपद CEO ने कहा- सिंधु घाटी सभ्यता से समझें आज के नगरों की बसाहट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- District CEO Said Understand The Settlement Of Today’s Cities From The Indus Valley Civilization
गुना7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

क्लास में पढ़ातीं नायब तहसीलदार अनुकृति मिश्रा
पीजी कॉलेज में संचालित निशुल्क कोचिंग में जनपद CEO और नायब तहसीलदार ने छात्रों को टिप्स दिए। जनपद पंचायत सीईओ गौरव खरे ने सिंधु घाटी सभ्यता की नगरीय व्यवस्था पर व्याख्यान देते हुए कहा कि आज के नवीन नगरों की बसावट में सिंधु घाटी सभ्यता से सीखा जा सकता है। उन्होंने ऐतिहासिक घटनाओं पर छात्रों से चर्चा की। वैदिक सभ्यता, महाजनपद काल, बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म पर संक्षेप में चर्चा की। नायब तहसीलदार अनुकृति मिश्रा ने छात्रों को टिप्स देते हुए बताया कि प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की एक साथ तैयारी करना चाहिए। उन्होंने सिलेबस के मुख्य विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं नीति शास्त्र के बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही उत्तर लेखन में उदाहरणों का उपयोग कर चार्ट, चित्र एवं डाटा शामिल कर उत्तर को बेहतर बनाने की सलाह दी।
बता दें कि श्योपुर की संस्था और जिला प्रशासन के सहयोग से UPSC और MPPSC की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के लिए 29 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कराए गए थे। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन हुए थे, जो 5 अक्टूबर तक चले थे। निःशुल्क कोचिंग क्लासेज की सुविधा का लाभ उठाने के लिए 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने पंजीयन कराया था। छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए 8 अक्टूबर को 150 अंक का टेस्ट रखा गया था। इसमे 75 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे। इस टेस्ट में 373 आवेदकों ने भाग लिया था। इस टेस्ट के मूल्यांकन के बाद मिनिमम कटआफ 52 अंक रखा गया। इस आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट में 124 छात्र-छात्राएं पास हुए थे। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से सिविल सर्विसेज के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज 15 अक्टूबर से संचालित की जा रही है।
Source link