रीवा में 7 माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा: ढाई लाख कीमत के जेवरात के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, ग्राहक खोजते समय पुलिस ने धर दबोचा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Vicious Miscreant Arrested With Jewelry Worth Two And A Half Lakhs, Police Nabbed While Searching For Customer
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- बिछिया थाना अंतर्गत चिरहुला कालोनी का मामला
रीवा शहर के बिछिया थाना अंतर्गत चिरहुला कालोनी में 7 माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा हो गया है। सूत्रों की मानें तो शातिर बदमाश ढाई लाख के जेवरात बेंचने के लिए ग्राहक खोज रहा था। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 1 सोने का हार, 1 चैन, 4 अंगूठी, 2 कान की बिजली कुल 250000 का माल बरामद हुआ है। बदमाश को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बिछिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका पाठक ने बताया कि वेटनरी विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर पदस्थ चिरहुला कालोनी निवासी द्वारिका प्रसाद पटेल लड़के की शादी के सिलसिले में 25 अप्रैल 2022 को अपने घर चले गए। उन्होंने घर के देख रेख की जिम्मेदारी पड़ोसियों को सौंप दी।
वे परिवार सहित गृहग्राम देवरी थाना अमरपाटन जिला सतना चले गये थे। शादी के कार्यक्रम के बाद 19 मई 2022 को रीवा वापस आए। घर के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि कमरे में रखे बक्सा और आलमारी में सोने व चांदी के 275000 रुपए कीमती जेवरात अज्ञात चोर ले गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर बिछिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 183/2022 IPC की धारा 457, 380 का प्रकरण कायम किया। इस दौरान संदेहियों से पूछताछ की। तभी 20 नवंबर को मुखबिर ने शातिर बदमाश ज्ञानेन्द्र उर्फ लल्ला कोल निवासी ललपा तालाब के बारे में सूचना दी।
दावा किया कि सोने व चांदी के जेवरातों की बिक्री करने के लिए लल्ला कई दिनों से ग्राहक तलाश रहा है। समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो बचकर भाग जाएगा। ऐसे में थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद संदेही ज्ञानेन्द्र कोल उर्फ लल्ला 22 वर्ष को अभिरक्षा में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने सूने घर से चोरी करने की घटना स्वीकार की है। तब आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए जेवरातों में 1 सोने का हार, 1 चैन, 4 अंगूठी, 2 कान की बिजली बरामद कर ली गई है। आरोपी के विरूद्ध बिछिया, समान, अमहिया व कोतवाली में एक दर्जन प्रकरण दर्ज है।
Source link