ChhattisgarhNational

CG ACCIDENT NEWS: दो बाइकों के बीच आपस में टक्कर, एक की मौत, तीन लोग घायल, इलाज के दौरान हुई मौत…

सुकमा,10अक्टूबर। गादीरास तहसील मुख्यालय से 5 किमी दूर दो बाइकों के बीच आपस में टक्कर हो गई। इस सडक़ दुर्घटना( road accident) में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे घायल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल( injured) तीन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार रविवार को चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तेमेलवाडा निवासी पोडियामी सुक्का, अपने दो बच्चों को गोरली आश्रम छोडऩे के लिए एक बाइक पर चार सवार होकर जा रहे थे। बाइक चालक वेक्को भीमा (निवासी मिनपा) गादीरास से पांच किमी दूर मिचिपारा से कुछ दूरी पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक सोड़ी रामा नियानार निवासी जो गादीरास साप्ताहिक बाजार में रोजमर्रा के जरूत के सामना लेने गादीरास बाजार आ रहा था, तभी दोनों बाईकों के आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर होने से मिनपा निवासी बाइक चालक वेक्को भीमा की मौके पर ही मौत( death) हो गई।

यह भी पढ़े:-BREAKING NEWS : नदी में नहाने गया युवक बहा, खोजबीन जारी

3 लोग गंभीर रूप से घायल ( injured) 

सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से गादीरास प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया। जिसमें से बाइक चालक नियानार निवासी सोड़ी रामा को बेहतर इलाज के किए जिला अस्पताल लाया गया। सोड़ी रामा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घायल राकेश 10 वर्ष, नरेश 8 वर्ष इनके पिता पोडियामी सुक्का 32 वर्ष, गंभीर रूप से घायल है।

Related Articles

Back to top button