National
राष्ट्रपति मुर्मू 12 से दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव का दौरा करेंगी

नई दिल्ली । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 12 से 14 नवंबर, 2024 तक दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति 12 नवंबर को दमन में एवियरी और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज तथा निफ्ट परिसर का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति 13 नवंबर को सिलवासा स्थित नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का दौरा करेंगी और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों व शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगी। इसके बाद, वह झंडा चौक स्कूल का उद्घाटन करेंगी और सिलवासा में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगी। इसी दिन शाम को वह आईएनएस खुखरी स्मारक भी जाएंगी।
Follow Us