रायपुर से रामलला तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं की विशेष ट्रेन रवाना, विधायक अनुज शर्मा बोले—‘यह योजना सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल’

रायपुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी रामलला तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के श्रद्धालु विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, प्रदेश के मंत्रीगण, सांसद और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। सभी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और उनकी यात्रा को मंगलमय होने की कामना की।
विशेष ट्रेन को रवाना करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार द्वारा शुरू की गई यह निःशुल्क तीर्थ यात्रा निरंतर जारी है और हजारों श्रद्धालुओं को प्रभु रामलला के दर्शन का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस गारंटी को पूर्ण कर रही है, जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक को रामलला के दर्शन कराने का संकल्प लिया गया था।’

अनुज शर्मा ने आगे कहा कि यह योजना केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश का हर नागरिक—विशेषकर बुजुर्ग और वंचित वर्ग—अपने जीवन में एक बार अयोध्या धाम और प्रभु राम के जन्मस्थान के दर्शन कर सके। श्रद्धालुओं को इस यात्रा में काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन का अवसर भी मिल रहा है, जिससे उनकी तीर्थ यात्रा और भी विशेष बन गई है।
कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के संचालक, वरिष्ठ अधिकारी, तथा रेलवे और IRCTC के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विशेष ट्रेन के रवाना होने के साथ ही स्टेशन पर भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह अवसर उनके लिए जीवनभर याद रहने वाला है और वे इसके लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।




