दमोह के प्रेमी जोड़े ने पन्ना में लगाई फांसी: परिजनों ने शादी का विरोध किया तो एक दिन पहले छोड़ा था घर

[ad_1]

पन्ना5 घंटे पहले

पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़े के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सिमरिया थाना पुलिस ने शवों को फांसी के फंदे से उतारकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यारमा नदी के आमघाट में एक पेड़ से युवक और युवती के शव लटकते मिले। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन शादी के खिलाफ थे। दोनों बुधवार को घर से चले गए थे। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गैसाबाद थाने में की गई थी। गुरुवार की शाम सिमरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाली व्यारमा नदी के आमघाट के पास एक पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली।

दमोह पुलिस को सौंपे शव

राहगीरों ने पेड़ पर शव लटके देखकर पन्ना जिले की सिमरिया थाना पुलिस सूचना की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे उतारकर परिजनों को सूचना दी। गैसाबाद थाना पुलिस को दोनों शव सुपुर्द कर दिए गए। दोनों दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पन्ना जिले की सीमा में आकर आत्महत्या की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button