Chhattisgarh

Bilaspur Accident : ट्रेलर की चपेट में आए दो दोस्त: एक की मौत, दूसरा घायल

बिलासपुर।  बिलासपुर जिले में लगातार सड़क हादसा बढ़ता जा रहा है. ट्रेलर की चपेट में आने से फिर एक युवक की मौत हो गई. युवक घर से बिलासपुर जाने के लिए निकला था. वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर-गतौरा के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला निवासी चंद्रशेखर सूर्यवंशी (27) मध्यप्रदेश के अपने दोस्त मिलन विश्वकर्मा (29) के साथ अपने गांव मुलमुला गया था। दोनों बाइक में वापस बिलासपुर लौट रहे थे।दोनों दोस्त जयरामनगर- गतौरा (Jairamnagar- Gataura) स्थित नहर पुल के पास पहुंचे थे तभी पीछे से ट्रेलर क्रमांक CG 10 AP 7992 ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में चंद्रेशखर की मौत हो गई। वहीं, मिलन विश्वकर्मा उछलकर दूर जा गिरा जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button