Uncategorized

महिला अपराधों के प्रति लगातार संवेदनशील है महासमुंद पुलिस, नाबालिग अपह़ता दीगर जिला सक्ती से रिपोर्ट के 48 घण्टें के भीतर बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद , 25 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा महिला व बच्चों से संबंधित अपराध पर नियंत्रण् एवं त्वरित कार्यवाही कर निराकरण हेतु लगातार दिशा निर्देश दियें गये है। दिनांक 22.09.2022 को प्रार्थी ने थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी उत्तरा कुमार मैत्री बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।

सूचना पर पिथौरा थाना में अपराध क्रमांक 229/2022 धारा 363 भादवि दर्ज किया जाकर आरोपी व अपह़ता के पता तलाश में जुट गये। अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा विनोद कुमार मिंज के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, सउनि कौशल साहू, आरक्षक 394 उमेश साहू, देव कोसरिया की टीम बनाकर पता तलाश हेतु रवाना किया गया था।

पता तलाश हेतु गठित टीम ने अपनी सक्रियता का परिचय देते 48 घण्टें के भीतर ग्राम ठाकुरपाली थाना डभरा जिला सक्ती से प्रकरण के आरोपी उत्तरा कुमार मैत्री पिता लखनलाल उम्र 25 साल साकिन ठाकुरपाली थाना डभरा जिला सक्ती के कब्जे से नाबालिग अपह़ता को सकुशल बरामद कर बाल कल्याण समिति महासमुंद के समक्ष दिनांक 25.09.2022 को प्रस्तुत किया।

प्रकरण में विवेचना पर धारा 366, 376, भादवि 4, 6 पॉक्सो अधि. जोडी गई है। आरोपी उत्तरा कुमार मैत्री को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button