दहाड़ मारकर किया इशारा ‘नो फोटो प्लीज’: मादा शेर ने दिया 3 शावकों को जन्म, सैलानियों को देखने 30 दिन करना होगा इंतजार

[ad_1]

ग्वालियर23 मिनट पहले

नन्हे शावकों के फोटो लेने पर दहाड़ती शेरनी

ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान “जू’ में बब्बर शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया है। शावक स्वस्थ है और बच्चों को लेकर मादा शेरनी बहुत अक्रामक है। जब उनके फोटो निकालने के लिए मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन की गई तो शेरनी फोटोग्राफर पर हमला करने तैयार हो गई। उसकी दहाड़ इशारा कर रही थी “नो फोटो प्लीज’। यही कारण है कि सात दिन बाद पता लगेगा कि इनमे से कितने नर और मादा हैं। साथ ही इनकी अठखेलियों को देखने के लिए सैलानियों को करीब 25 से 30 दिन का समय लगेगा। पर ग्वालियर चिड़ियाघर में नन्हे मेहमानों की खुशी में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, सभापति मनोज तोमर, कमिश्नर किशोर कान्याल ने वहां घूमने आने वाले बच्चों को टॉफी बांटी हैं। डॉक्टर लगातार बच्चों की सेहद पर नजर रखे हुए हैं।

शेर के केज में खेलते नन्हे शावक

शेर के केज में खेलते नन्हे शावक

10 साल पहले छत्तीसगढ़ से लाए गए थे बब्बर शेर जय और परी
शहर के गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बब्बर शेर (लॉयन) मादा परी द्वारा 30-31 अक्टूबर की मध्य रात्री मंे 3 शावकों को जन्म दिया गया है। मादा परी एवं नर जय के द्वारा दूसरी बार शावकों को जन्म दिया गया है। गांधी प्राणी उद्यान में वर्ष 2012 में नंदनवन जू रायपुर से लॉयन नर (जय) और मादा शेर “परी’ को कानन पेंडारी जू विलासपुर से ग्वालियर चिड़ियाघर लाया गया था। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर, MIC सदस्य सुनीता अरुण कुशवाह अबधेश कौरव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णराव दीक्षित एवं अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने चिडियाघर पंहुचकर लॉयन एवं शावकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिडियाघर में घूम रहे सैलानियों व बच्चों को टॉफी वितरित की।
दो साल पहले भी जन्मे थे तीन शावक
उपायुक्त चिडियाघर डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि गांधी प्राणी उद्यान में बब्बर शेर (लॉयन) के परिवार में साल 2020 में भी मादा परी द्वारा 03 शावकों को जन्म दिया गया था जिनमें दो नर (इंतजार, अर्जुन) व एक मादा जिसका नाम तमन्ना है एवं इसके बाद अब तीन शावकों को जन्म दिया गया है।
25 से 30 दिन आइसोलेशन मे रहेंगे शावक
वर्तमान में मादा परी एवं उसके तीनो शावक स्वस्थ हैं। मादा को खाने के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध, उबले हुऐ अण्डे इत्यादि दिये जा रहे है। वर्तमान में शीतऋतु प्रारम्भ हो गई है जिसको दृष्टिगत रखते हुये निगम आयुक्त किशोर कान्याल द्वारा चिड़ियाघर प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि शिशुओं के स्वास्थ पर विशेष निगरानी रखें। 25 से 30 दिन तक बच्चों को आइसोलेशन में रखा जाए क्योंकि नवजात शिशुओं में संक्रमण की सम्भावना प्रबल रहती है। इसको देखते हुए स्वास्थ संबंधी समस्त प्रोटोकोलों का पालन केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार किया जाए।
लकडी के पुल पर बने सेल्फी पॉइंट के किया लोकार्पण
चिडियाघर प्रबंधन द्वारा चिडियाघर को आकर्षक बनाने के उददेश्य से बनाए गए लकडी के पुल पर सेल्फी पॉइंट का महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर से लोकार्पण भी कराया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button