पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रैक्टर चोर: फाइनेंस कंपनी एजेंट बनकर किसानों से छीने, नकली दस्तावेज पर दुसरी जगह करते थे सौदा, 25 ट्रैक्टर के साथ 3 बदमाश पकड़ाए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ashoknagar
- Snatched From Farmers By Becoming A Finance Company Agent, Used To Deal On Fake Documents Elsewhere, Caught 3 Crooks With 25 Tractors
अशोकनगर10 घंटे पहले
अशोकनगर जिले की कदवाया पुलिस ने ट्रैक्टर चोर पकड़े हैं, जिसके कब्जे से 25 ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है। बदमाशों ने कुछ ट्रैक्टर फर्जी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बनकर किसाना से धोखाधड़ी कर हड़पे हैं, तो कुछ चोरी के भी बताए जा रहे हैं। इस पूरी गडबडी ने और भी लोग शामिल होने का अनुमान बना हुआ है । यह बदमाश फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रैक्टरों का दूसरे किसानों से सौदा करते थे ।
आरोपी पहले फाइनेंस कंपनी में काम करते थे, फिर वह फर्जीवाड़ा करने लगे। जिन किसानों के ट्रैक्टर की किस्त जमा नहीं होती थी, वह उन किसानों से संपर्क करते थे। उन्हें कुछ पैसा वापस करने का लालच देकर ट्रैक्टर को ले आते थे। जिसके बाद वह किसी दूसरे किसान से ट्रैक्टर बेचने का सौदा करते थे। वह दस्तावेज भी फर्जी तैयार करते थे। इस प्रकार से चल रहे फर्जीवाड़े की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया तो दो शिवपुरी और एक अशोकनगर के आरोपी का नाम सामने आया है। जिसके बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला की 25 ट्रैक्टर की गड़बड़ी हुई है। दूसरे किसानों के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिए थे।
रविवार को कदवाया थाना में एसपी रघुवंशी सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल और चंदेरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है। छल से चोरी के ट्रेक्टर बेचने वाले शातिर बदमाश पकड़े गए हैं। आरोपी चोरी के ट्रेक्टर गिरोह के अन्य दो सह अपराधी द्वारा जिला अशोकनगर, शाजापुर, विदिशा, आगर मालवा व प्रदेश के अन्य जिलों से लाकर देते थे। इन दोनों अपराधियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तब 25 ट्रैक्टर चोरी के होना कबूल किया है। ट्रैक्टरों के इंजन और चेचिस नम्बर या तो घिसे हुए हैं।
Source link