कुटरा विद्यालय के शिव शंकर राठौर जी को दी गई भावभीनी विदाई

जांजगीर,31जुलाई I पंडित राम सरकार पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में विद्यालय के सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ लिपिक श्री शिव शंकर राठौर जी की विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान रहे ग्राम पंचायत कुटरा के सरपंच श्री छतराम कश्यप एवं विद्यालय के जन भागीदारी एवं विकास समिति के अध्यक्ष गुलाब पांडेय जी उपस्थित रहें. विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर ग्राम पंचायत कुटरा के पूर्व सरपंच राम कुमार खरे जी एवं विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता किशोर कौशिक जी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव जी के द्वारा की गई. कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत राज्यपाल पुरस्कार के लिए घोषित व्याख्याता अनुराग तिवारी जी के द्वारा किया गया. इसके उपरांत सभी व्याख्याताओं एवं प्राचार्य और अतिथियों के द्वारा एक साथ सेवानिवृत्त लिपिक श्शिवशंकर राठौर जी का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल से किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव जी के द्वारा श्री राठौर जी को शानदार उपहार की भेंट दी गई.
तदपरांत उदबोधन की कड़ी में विद्यालय के व्याख्याता उमेश चौबे जी ने शिवशंकर राठौर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता दौलत राम थवाइटत जी के द्वारा यह बताया गया कि मैं शिव शंकर राठौर जी को बचपन से ही देखा है और यह महसूस किया हूँ कि वह कल भी कर्मठ थे और आज भी कर्मठ हैं उनकी कर्मठता के कारण ही आज हम सबके बीच में सम्मान के पात्र हैं. उदबोधन की अगली कड़ी में श्री मकरम कमलाकर रसायन शास्त्र के व्याख्याता ने कहा कि हम सबके बीच आज शिव शंकर राठौर जी अपनी हंसमुख प्रवृत्ति के कारण हमेशा यादों में रहेंगे. उदबोधन की अगली कड़ी में ग्राम पंचायत कुटरा के पूर्व सरपंच राम कुमार खरे जी ने बताया कि गुरु ज्ञान का मुख्य रूप होता है गुरु का ज्ञान ना केवल उसके जीवन को प्रकाशित करता है अपितु उसके आसपास रहने वाले समस्त जीव एवं जंतुओं को अज्ञानता के अंधकार से दूर कर ज्ञान के उजाले की ओर ले जाने में हम सबकी मदद करता है
राठौर जी भले ही आज के सेवनिवृत्ति की कगार पर है परंतु आज उनके प्रकाश से हम सब आलोकित हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम सबको एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना ही है आज राठौर जी की बारी है परंतु हम भी इसी कतार पर खड़े हैं यह एक सामान्य शासकीय प्रक्रिया है जिसमें हम सभी उनके साथ खड़े हैं और हम आशा करते हैं कि वह अपने जीवन में आगे हमेशा प्रगति करते हुए परिवार के साथ आनंद पूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल पुरस्कार के लिए घोषित व्याख्याता अनुराग तिवारी जी ने कहा कि हम सबके लिए यह खुशी की बात है
कि राठौर जी स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर से इस संस्था से सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनकी कमी हमेशा विद्यालय को खलेगी परंतु हम यह आशा करते हैं कि वे अपने पारिवारिक जीवन में विद्यालय के समान ही कामयाबी के उत्तरोत्तर पथ पर अग्रसर होंगे अनुराग तिवारी जी ने उन समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अपना अमूल्य समय समर्पित किया आज की विदाई कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता महावीर विजर्सन श्रीमती काजल कहरा श्रीमती संगीता सिंह लोकपाल सिंह मकरम कमलाकर कमल किशोर कौशिक उमेश चौबे एवं विद्यालय के लिपिक नर्मदा कौशिक के साथ विद्यालय के कर्मचारी भुनेश्वर कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे!










