Chhattisgarh

C.G. NEWS : खराब सड़कों की मरम्मत व डामरीकरण के कार्य शुरू

धमतरी ,15 जुलाई । खराब सड़कों के मरम्मत व डामरीकरण के कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। चौम्बर ऑफ कॉमर्स एवं ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मिलकर उक्त मार्ग के खराब होने की जानकारी दी गयी थी, चौम्बर ऑफ कॉमर्स एवं ग्रामवासियों की मांग पर तत्काल मरम्मत कार्य हुआ प्रारम्भ शुक्रवार को ही लोक निर्माण विभाग द्वारा कोलियारी, खरेंगा, दोनर और जोरातराई तथा सिहावा चौक से कोलियारी बस्ती, आमदी से रत्नाबांधा चौक, स्टेट हाईवे-6 नगरी, दुधावा नगरी बासीन रोड, अमलीडीह खिसोरा मार्ग, देमार तरसीवा सड़क मरम्मत के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कलेक्टर  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार शहर सहित  एवं अन्य प्रमुख सड़कें जो जर्जर हालत में है उनकी मरम्मत एवं डामरीकरण के कार्य सम्बंधित विभागों द्वारा शुरू की जा रही है। सड़कों के मरम्मत का काम शुरू होने से जल्द ही लोगों को जर्जर सड़क से आवागमन की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जिले के मुख्य मार्ग, जिला पहुँच मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रो के 150 सड़को के मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया जारी कर दी गयी है। जल्द ही सम्पूर्ण मार्ग का मरम्मत कार्य कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button