Chhattisgarh

बैढन म.प्र से बिना दस्तावेज आने वाले पिकअप वाहन जप्त

सूरजपुर। भैयाथान में आज बैढन मध्यप्रदेश से आने वाली बिना दस्तावेज के पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1834 में 20 कट्टी चावल, 24 कटट्टी महुआ, 4कट्टी सांवा पकड़ा गया। तहसीलदार भैयाथान ओपी सिंह की ओर से जप्त कर झिलमिली थाना के सुपुर्द किया गया है।

वाहन मालिक का नाम सदानन्द शाह आ. रामकेवल शाह निवासी जोगियानी थाना माडा से खाद्यान्न लेकर सलका तहसील भटगाव ले जा रहा था, जिसके चालक का नाम श्याम सुन्दर पनिका आ. बबई पनिका है। चालक द्वारा बताया गया जोगियानी से सुबह 5 से चला था व 9 को मैयाधान में पकड़ा गया, जिसके पास कोई कागजात नहीं है। गौरतलब है कि जिले में धान खरीदी तेजी से किया जा रहा है व सीमावर्ती व बाहर राज्यों से आने वाले अवैध परिवहन पर निरंतर निगरानी कर अवैध तरीके से परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button